दुबई के अबू धाबी में तैयार पहले मंदिर का राजस्थान से सीधा कनेक्शन
Rajasthan Feb 09 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
दुबई में हिंदू मंदिर की शुरुआत
14 फरवरी को दुबई के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। भारत में राम मंदिर के बाद अब दुबई में इस मंदिर को लेकर जनता में उत्साह है।
Image credits: social media
Hindi
27 एकड़ जमीन पर मंदिर
यह भव्य मंदिर वहां 27 एकड़ जमीन पर बना है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को करेंगे। इससे एक दिन पहले वह भारतीय समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
दुबई में तैयार हुआ मंदिर
अबू धाबी में तैयार हुए पहले हिंदू मंंदिर का राजस्थान से सीधा कनेक्शन है। इस मंदिर में राजस्थान का ही पत्थर लगा है। यही के कारीगरों और मजदूर ने भी मंदिर निर्माण में काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के पत्थर से बना मंदिर
इस मंदिर के निर्माण के साथ ही राजस्थान का नाम भी काफी चर्चा में है क्योंकि जिस पत्थर से इस मंदिर का निर्माण हुआ है वह राजस्थान से ही ले जाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के मजदूरों ने किया तैयार
आपको बता दे कि दुबई में राजस्थान के ही ज्यादातर मजदूर रहते हैं। ऐसे में इस मंदिर का निर्माण भी राजस्थानियों के हाथों हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान से गया गुलाबी पत्थर
राजस्थान के जयपुर से गुलाबी बलुआ पत्थर दुबई ले जाया गया। जहां पर 25 हजार से अधिक टुकड़ों से मंदिर का निर्माण हुआ। मंदिर का निर्माण बीएपीएस संस्था के द्वारा करवाया जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के कारीगर बोले
कारीगर किशन सिंह बताते हैं कि पत्थरों से इस तरह के निर्माण करना उनका पारंपरिक काम है। वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि इस बेहतरीन काम में शामिल रहे।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर में ठंडक के लिए स्पेशल टाइल्स का उपयोग
इस मंदिर के निर्माण में गर्मी प्रतिरोधी नैनो टाइल्स और भारी ग्लास पैनल का उपयोग किया गया है। जिससे कि अंदर ठंड रहे।