Hindi

भजनलाल सरकार में 2024 की सबसे बड़ी रेड राजस्थान में 8368 बदमाश अरेस्ट

Hindi

भजनलाल सरकार में सबसे बड़ी रेड

राजस्थान की सीएम भजनलाल शर्मा सरकार में साल 2024 की सबसे बड़ी रेड पुलिस ने मारी है। जिसमें पूरे प्रदेश से हजारों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Image credits: social media
Hindi

सीएम ने ली थी क्लास

सीएम भजनलाल शर्मा ने हालही डीजीपी यूआर साहू सहित तमाम पुलिस अफसरों की क्लास लेकर अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए एक्टिव होने के लिए प्रेरित किया था।

Image credits: social media
Hindi

सीएम की बैठक के बाद एक्शन

राजस्थान पुलिस सीएम भजनलाल शर्मा की बैठक के बाद ए​क्शन में आई और बदमाशों को धर दबोचने का अभियान शुरू किया गया।

Image credits: social media
Hindi

15 हजार पुलिस ने मारी रेड

इस अभियान के तहत करीब 15 हजार पुलिसकर्मियों ने एक साथ दो दिनों तक बदमाशों के ठिकानों पर रेड मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है।

Image credits: social media
Hindi

इन अपराधों से जुड़े बदमाश

डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि जघन्य व गम्भीर अपराधों, मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, लूट, डकैती आदि से जुडे अपराधों में फरार व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।

Image credits: social media
Hindi

दो दिन में 8368 बदमाश अरेस्ट

पुलिस ने लगातार दो दिनों तक सघन अभियान चलाकर राजस्थान से करीब 8 हजार 368 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Image credits: social media
Hindi

लूट, डकैती और हत्या के 737 आरोपी

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया प्रदेश में आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट एवं हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित 737 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Image credits: social media
Hindi

ईनामी अपराधी भी गिरफ्तार

स्थाई वारंटी उद्घोषित अपराधी, 299 दण्ड प्रक्रिया संहिता में 5 हजार 325, 140 ईनामी की गिरफ्तारी एवं अन्य प्रकरणों में वांछित 2 हजार 166 बदमाशों सहित 8368 अपराधियों की गिरफ्तारी की ।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर पहले नंबर पर बदमाश

एडीजी ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ में उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उदयपुर में 1528, कोटा में 1110 एवं अजमेर में 996 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

Image credits: social media
Hindi

सीकर से लेकर बांसवाड़ा तक बदमाश

सीकर रेंज में 247, जोधपुर 471, बीकानेर 796, जयपुर  642, पाली  539, भरतपुर 553, बांसवाड़ा  365, जयपुर आयुक्तालय  634 और जोधपुर आयुक्तालय में 487 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई।

Image credits: social media

दुबई अबू धाबी में तैयार पहले हिंदू मंदिर का राजस्थान से सीधा कनेक्शन

इस राज्य में बेटी जन्म होते ही बन जाएंगी लखपति, सरकार की तगड़ी स्कीम

लाल जोड़े की जगह सफेद कफन में लिपटी पहुंची दुल्हन, रात को हुई थी शादी

राजस्थान बजट की 10 बड़ी घोषणा, जानिये दिया कुमारी ने दी क्या सौगात