Hindi

इस गांव में पानी की तरह बरसता है पैसा: सबके पास बंगला-कार,सभी करोड़पति

Hindi

इस गांव में हर परिवार करोड़पति

राजस्थान में एक ऐसा गांव है, जहां हर परिवार करोड़पति है। हर किसी के पास लग्जरी कार और आलीशान बंगला है। हाल ही में एक शख्स ने एक साथ 30 से ज्यादा ट्रेलर खरीदकर सबको चौंका दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

गांव ने 50 करोड़ का टैक्स भरा था

यह विलेज बीकानेर जिले के नोखा ब्लॉक का रासीसर गांव है। जो अपनी अमीरी के लिए पूरे भारत में जाना जाता है। इस गांव के लोगों की इतनी कमाई है कि पिछले साल 50 करोड़ का टैक्स भरा था

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेलरों की तस्वीर हुई वायरल

सोशल मीडिया ट्रेलरों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ट्रेलरों की लाइन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव की आर्थिक स्थिति कितनी मजबूत है। ट्रांसपोर्ट यहां का मुख्य आय स्रोत है।

Image credits: Our own
Hindi

गांव में आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां

गांव में आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां और शानदार स्कूल-बाजार इसकी तरक्की की गवाही देते हैं। खास बात ये है कि गांव के लोग टैक्स भरने को गर्व की बात मानते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

देश सेवा में सबसे आगे यह गांव

यह गांव भी अब शहरों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। गांव के लोग मानते हैं कि टैक्स देना देश सेवा का हिस्सा है। इसलिए हम जितनी कमाई करते हैं उसी के हिसाब से टैक्स भी भरते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एक ट्रक ने ला दिए 2 हजार ट्रक

लोगों का कहना है कि सबसे पहले मंडा परिवार ने 1978 में ट्रांसपोर्ट बिजनेस की शुरुआत की थी। एक ट्रक खरीदा था, आज पूरा गांव ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में है । 2 हजार से ज्यादा ट्रक हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गांव में सपन्नता की झलक हर तरफ

गांव में राजपुरोहित, ब्राह्मण, जाट, बिश्नोई, सुथार, लुहार, नाई, सोनी, जैन, कुम्हार और अन्य समाज के लोग एकता के साथ रहते हैं। यहां सपन्नता की झलक हर कोने में देखने को मिलती है।

Image credits: Our own

दिन में RBI की जॉब, रात में पढ़कर किया UPSC टॉप, कौन है ये खूबसूरत IAS

70 रुपए लगाओ, 1 लाख कमाओ!, खुद सरकार दे रही धांसू मौका

जयपुर में कौन सी UPSC कोचिंग सबसे बेस्ट, IAS बनाने की देती हैं गारंटी!

उदयपुर के टॉप 5 स्कूल, 2025 के लिए कौन सा है बेस्ट...कितनी है फीस