Hindi

दिन में RBI की जॉब, रात में पढ़कर किया UPSC टॉप, कौन है ये खूबसूरत IAS

Hindi

2024 बैच की ऑफिसर सृष्टि डबास

हाल ही में राजस्थान के प्रशासनिक बेड़े में कई आईएएस ऑफिसर को शामिल किया गया है। इनमें 2024 बैच की ऑफिसर सृष्टि डबास भी शामिल हैं। जो मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली से पढ़ी-लिखी हैं IAS सृष्टि डबास

सृष्टि का जन्म 13 अक्टूबर 1998 को हुआ था। दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से बीए डिग्री प्राप्त की। इसके बाद  पॉलिटिकल साइंस से एमए किया।

Image credits: social media
Hindi

RBI नौकरी करते वक्त किया फैसला

सृष्टि डबास ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया मुंबई में एचआर ब्रांच में सेकंड ग्रेड की पोस्ट पर नौकरी की। RBI में नौकरी लगने के बाद भी सृष्टि का मन था कि वह यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करें।

Image credits: Our own
Hindi

दिन में नौकरी और रात में की पढ़ाई

सृष्टि ने दोपहर में नौकरी को समय दिया और रात्रि में वह पढ़ाई की तैयारी करती। इसके बाद पहले ही प्रयास में उन्होंने 2023 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

Image credits: Our own
Hindi

ऑल इंडिया लेवल पर छठी रैंक की हासिल

सृष्टि डबास ने ऑल इंडिया लेवल पर छठी रैंक लाकर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। पढ़ाई के अलावा यह एक बेहतरीन कथक डांसर भी है। इनके सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोअर है।

Image credits: Our own
Hindi

सृष्टि की खूबसूरती के हर जगह चर्चे

सृष्टि देश के कम उम्र के आईएएस ऑफिसर्स में शामिल है। इनकी खूबसूरती और सादगी के चर्चे सोशल मीडिया पर भी काफी रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मां के स्ट्रगल को देखकर सृष्टि ने किया फैसला

सृष्टि के पैदा होते ही माता-पिता अलग हो गए थे। मां ने अकेले की अपनी दम पर उनकी परवरिश की। मां के स्ट्रगल को देखकर सृष्टि ने फैसला किया कि महिलाओं की जिंदगी बदलेंगी।

Image credits: Our own

70 रुपए लगाओ, 1 लाख कमाओ!, खुद सरकार दे रही धांसू मौका

जयपुर में कौन सी UPSC कोचिंग सबसे बेस्ट, IAS बनाने की देती हैं गारंटी!

उदयपुर के टॉप 5 स्कूल, 2025 के लिए कौन सा है बेस्ट...कितनी है फीस

शादी में आपको चाहिए हेलीकॉप्टर, जानें खर्चा और बुकिंग का पूरा प्रोसेस