Hindi

शादी में आपको चाहिए हेलीकॉप्टर, जानें खर्चा और बुकिंग का पूरा प्रोसेस

Hindi

शादी के लिए कैसे बुक करें हेलीकॉप्टर

शादियों के सीजन में आए दिन खबरें आती हैं कि दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर आया है। यह देखकर हर किसी के मन में सवाल उठता है कि आखिर हेलीकॉप्टर कैसे बुक होता है क्या खर्चा आता है।

Image credits: social media
Hindi

भारत की यह कंपनिया किराए पर देती हेलीकॉप्टर

यदि बात करें इंडिया की तो यहां अरिहंत, पवनहंस, बद्री हेलीकॉप्टर्स, ब्लू हाइट्स एविएशन प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्स इंडिया जैसी कई नामी कंपनियां है जिनके पास अपने हेलीकॉप्टर है। 

Image credits: social media
Hindi

हेलीकॉप्टर को आप ऐसे करें बुक

इन हेलीकॉप्टर को आप बुक कर सकते हैं। इनका किराया उसके साइज, सीट और दूरी के अनुसार तय होता है। घंटे के हिसाब से भी बुक किया जाता है। जिसकी शुरुआती कीमत 50 हजार 1 घंटे की होती है।

Image credits: social media
Hindi

ज्यादा समय के लिए आता इतना खर्चा

वहीं आपको जितनी ज्यादा दूरी तय करनी होती है और जितना ज्यादा समय लगता है। जो 2 लाख से लेकर 10 लाख तक हो जाता है। वहीं हेलीकॉप्टर जहां उतरेगा वहां हेलीपैड बनाने का खर्चा भी  होता है।

Image credits: social media
Hindi

एयरफोर्स से लेनी पड़ती है परमिशन

इतने पैसे खर्च करने के बाद आपको हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए पहले एयरफोर्स से और इसके बाद स्थानीय प्रशासन या फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी परमिशन लेनी होती है।

Image credits: Our own
Hindi

परमिशन लेने का काम कंपनी का भी

हालांकि जब आपने हेलीकॉप्टर बुक किया है तो यह परमिशन लेने का काम वह कंपनी ही करती है जिस कंपनी के हेलीकॉप्टर को आपने बुक किया हो।

Image credits: social media

अजमेर के टॉप 5 स्कूल: कितनी है फीस और कैसे मिलता है एडमिशन

वो 5 शहर...जहां 50 डिग्री पार तापमान, यहां रहना यानी मौत को दावत देना

अब BMW से घूमें जयपुर, लंच के बिल के बराबर आएगा कार से घूमने का खर्च

जयपुर के लग्जरी वॉटर पार्क, 300 रुपए में रेन डांस से लेकर फुल एन्जॉय