Hindi

वो 5 शहर...जहां 50 डिग्री पार तापमान, यहां रहना यानी मौत को दावत देना

Hindi

राजस्थान में 50 डिग्री के करीब तापमान

देशभर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। वहीं राजस्थान में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रही है । कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

फलौदी का तापमान 50 डिग्री जाएगा?

जोधपुर जिले में स्थित फलौदी में भारत में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया जा चुका है। यहां तापमान अक्सर 48-50 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है और इससे भी अधिक हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

चूरू में भी आसमान उगलेगा आग

चूरू जिला अपनी चरम जलवायु के लिए जाना जाता है, जहां गर्मी में बहुत अधिक और सर्दी में बहुत कम तापमान होता है। यहां भी तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है।

Image credits: social media
Hindi

बीकानेर जिले में भी गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड

बीकानेर जिले में भी गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्मी पड़ती है और तापमान 48-50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

गंगानगर में भी गर्मी से हाहाकार

 गंगानगर (श्री गंगानगर) यह उत्तरी राजस्थान का जिला है और यहां भी गर्मी में तापमान काफी अधिक रहता है, जो 48-50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

जैसलमेर में जमीन बन जाते हैं अंगारे

 जैसलमेर, थार रेगिस्तान के मध्य में स्थित होने के कारण, गर्मी में बहुत गर्म होता है और यहां भी तापमान 48-50 डिग्री सेल्सियस तक अनुभव किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

इतनी गर्में हो जाती हैं कई लोगों की मौत

राजस्थन के इन जिलों में हर साल अत्यधिक तापमान देखने को मिलता है। इतनी भीषण गर्मी में कई लोगों की मौत भी हो जाती है। इसलिए आपको इस बार ध्यान रखना होगा।

Image credits: Our own

अब BMW से घूमें जयपुर, लंच के बिल के बराबर आएगा कार से घूमने का खर्च

जयपुर के लग्जरी वॉटर पार्क, 300 रुपए में रेन डांस से लेकर फुल एन्जॉय

राजस्थान के शाही होटल में 2 दिन 3 रात का पैकेज, राजा जैसा होता वेलकम

कोटा में NEET/JEE की कितनी है फीस,रहना-खाना से बुक तक, जानें टोटल खर्च