जयपुर के लग्जरी वॉटर पार्क, 300 रुपए में रेन डांस से लेकर फुल एन्जॉय
Hindi

जयपुर के लग्जरी वॉटर पार्क, 300 रुपए में रेन डांस से लेकर फुल एन्जॉय

राजस्थान में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा
Hindi

राजस्थान में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा

राजस्थान में गर्मी से हाहाकार मचा है। कई शहरों का तापमान 45 डिग्री पार हो चुका है। ऐसे में वॉटर पार्क आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। आइए जानते हैं जयपुर टॉप वॉटर पार्क के बारे में

Image credits: social media
फन गांव वाटर पार्क जयपुर
Hindi

फन गांव वाटर पार्क जयपुर

  • फन गांव वाटर पार्क: जयपुर के चोमू रोड पर स्थित यह पार्क फैमिली के लिए परफेक्ट है।
  •  टिकट: 300 से शुरू है। 
  • समय: 10 AM - 6 PM मुख्य आकर्षण: 
  • वेव पूल, मल्टी-लेन स्लाइड्स, किड्स एरिया।
Image credits: social media
 एंजेल रिज़ॉर्ट एंड एम्यूज़मेंट पार्क, जयपुर
Hindi

एंजेल रिज़ॉर्ट एंड एम्यूज़मेंट पार्क, जयपुर

  • एंजेल रिज़ॉर्ट एंड एम्यूज़मेंट पार्क सीकर रोड पर बना यह पार्क बच्चों और टीनएजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है।
  • टिकट: ₹150 | समय: 10 AM - 6:30 PM
  •  मुख्य आकर्षण: रेन डांस, स्मॉल स्लाइड्स
Image credits: social media
Hindi

फन एंड फूड विलेज, जयपुर

  • जयपुर के बाहर स्थित इस पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए शानदार व्यवस्थाएं हैं।
  •  टिकट: ₹500 |
  •  समय: 10 AM - 6 PM 
  • मुख्य आकर्षण: मल्टी स्लाइड्स, डांस फ्लोर, रेन डांस।
Image credits: social media
Hindi

सनशाइन रिज़ॉर्ट और वॉटर पार्क

  • यह वाटर पार्क राजसी अरावली पहाड़ियों से घिरा है।
  • स्थान: टाटियावास में टोल प्लाजा के पास बंदी पुलिया, सीकर रोड
  • प्रवेश शुल्क: 450 प्रति व्यक्ति
  • समय: सोमवार से रविवार–सुबह 10 से रात 8 तक
Image credits: social media
Hindi

अप्पू घर वाटर पार्क जयपुर

  • यह जयपुर का सबसे बड़ा वॉटर पार्क है।
  • स्थान : दिल्ली अजमेर बाईपास रोड, पर स्थित है।
  • प्रवेश शुल्क: प्रति बच्चा 50 रुपए और प्रति वयस्क 100 रुपए है।
Image credits: social media

राजस्थान के शाही होटल में 2 दिन 3 रात का पैकेज, राजा जैसा होता वेलकम

कोटा में NEET/JEE की कितनी है फीस,रहना-खाना से बुक तक, जानें टोटल खर्च

जयपुर के टॉप-5 स्कूल, हर बच्चा चाहता यहां एडमिशन...कितनी है इनकी फीस

इन कॉलेज में मिल गया आपको एडमिशन, तो समझों लाखों की नौकरी पक्की...