कोटा को देश की कोचिंग कैपिटल कहते हैं। लाखों छात्र NEET-JEE की तैयारी के लिए आते हैं। प्रमुख संस्थानों में Allen Career Institute, Resonance, Motion, Aakash, Vibrant शामिल हैं।
JEE के लिए: 2 साल का कोर्स: कक्षा 11वीं और 12वीं के साथ 1 साल का कोर्स 12वीं के बाद (Dropper Batch) Crash Course: परीक्षा से पहले के महीनों में
(A) NEET Preparation Fees: 2 साल का कोर्स: ₹2.5 लाख से ₹3.5 लाख तक (सालाना ₹1.25-₹1.75 लाख) 1 साल का कोर्स: ₹1.4 लाख से ₹1.8 लाख- Course: ₹25,000 से ₹50,000
B) JEE Fees: 2 साल का कोर्स: ₹2.5 लाख से ₹3.5 लाख
सभी संस्थान स्कॉलरशिप टेस्ट (जैसे Allen के TALLENTEX, Aakash के ANTHE आदि) के माध्यम से 10% से 90% तक फीस छूट प्रदान करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विशेष छूट दी जाती है।
Extra Expenses: हॉस्टल/PG रूम रेंट: ₹8,000 – ₹15,000