इन कॉलेज में मिल गया आपको एडमिशन, तो समझों लाखों की नौकरी पक्की...
Rajasthan Apr 10 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
इन कॉलेज में मिल गया एडमिशन, तो समझों लाखों की नौकरी पक्की...
माता-पिता बच्चों के भविष्य की चिंता रहती है। कौन से कॉलेज में एडमिशन कराया जाए…जिससे उनका करियर बने। राजस्थान में कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जहां एडमिशन का मतलब आपकी लाखों की जॉब पक्की
Image credits: social media
Hindi
1. MNIT Jaipur
प्लेसमेंट हाइलाइट: NIT टॉप ग्रुप में आता है। CSE ब्रांच में पैकेज 30 LPA+ तक जा चुका है।
प्रमुख रिक्रूटर्स: Microsoft, Amazon, Goldman Sachs, Google
रैंकिंग और रिसर्च बेहतरीन माहौल।
Image credits: social media
Hindi
BITS Pilani झुंझुनूं
प्लेसमेंट हाइलाइट: भारत के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक। इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी होते हैं।
प्रमुख रिक्रूटर्स: Adobe, Google, Facebook, Qualcomm
1 करोड़ का पैकेज भी मिला।
Image credits: social media
Hindi
3. JECRC University, Jaipur
प्लेसमेंट हाइलाइट: IT और Core सेक्टर्स में 90% से ज्यादा प्लेसमेंट रिकॉर्ड।
प्रमुख रिक्रूटर्स: TCS, Infosys, Deloitte, Capgemini
खास बात: इंटर्नशिप से लेकर कैंपस की गारंटी।
Image credits: social media
Hindi
Poornima College of Engineering, Jaipur
प्लेसमेंट हाइलाइट: खासकर IT और Software फील्ड में स्टूडेंट्स को जबरदस्त मौके।
प्रमुख रिक्रूटर्स: Wipro, Accenture, Tech Mahindra
खास बात: स्टार्टअप कल्चर को भी प्रमोट किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
5. IIM Udaipur
प्लेसमेंट : मैनेजमेंट फील्ड में राजस्थान का सबसे बड़ा नाम। एवरेज पैकेज 20 LPA के आसपास।
प्रमुख रिक्रूटर्स: McKinsey, BCG, HUL, Deloitte, Amazon