जयपुर में इस वक्त हंगामा हो रहा है। लोग भीषण गर्मी में धरना दे रहे हैं। वजह, नशे में धुत्त होकर एक शख्स ने कार से तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं की लोगों को घायल किया।
बेरहमी से सोमवार रात कार से लोगों को रौंदने वाले इस शख्स का नाम हाजी उस्मान खान है। आरोपी कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था। बवाल के बाद मंगलवार सुबह पार्टी ने उसे पद से हटा दिया।
आरोपी उस्मान जयपुर के वीकेआई एरिया में लोहे के बेड और फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री का मालिक है। वह लोहे के स्ट्रक्चरल बेड, कुर्सी और अन्य फर्नीचर आइटम्स का होलसेल सप्लायर है।
उस्मान हादसे के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हादसे के वक्त वह नशे में था। मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है।
लोगों का आरोप है कि आरोपी का संबंध कांग्रेस से है इसलिए उसे संरक्षण दिया जा रहा है। कांग्रेस विधायक अमीन कागजी उसे बचा रहे हैं। लोगों ने नाहरगढ़ थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया
हादसा जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में रात करीब 9:54 बजे हुआ। जब सफेद अल्कजार कार (RJ14UJ6504) ने कई राहगीरों और बाइक सवारों को टक्कर मारी। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।