कौन है उस्मान, जिसने जयपुर में लोगों को कीड़े-मकौड़ों की तरह मार डाला
Rajasthan Apr 08 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
जयपुर की सड़कों पर हो रहा हंगामा
जयपुर में इस वक्त हंगामा हो रहा है। लोग भीषण गर्मी में धरना दे रहे हैं। वजह, नशे में धुत्त होकर एक शख्स ने कार से तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं की लोगों को घायल किया।
Image credits: Our own
Hindi
आरोपी कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था
बेरहमी से सोमवार रात कार से लोगों को रौंदने वाले इस शख्स का नाम हाजी उस्मान खान है। आरोपी कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था। बवाल के बाद मंगलवार सुबह पार्टी ने उसे पद से हटा दिया।
Image credits: social media
Hindi
फैक्ट्री का मालिक है आरोपी
आरोपी उस्मान जयपुर के वीकेआई एरिया में लोहे के बेड और फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री का मालिक है। वह लोहे के स्ट्रक्चरल बेड, कुर्सी और अन्य फर्नीचर आइटम्स का होलसेल सप्लायर है।
Image credits: social media
Hindi
उस्मान हादसे के बाद हो गया था फरार
उस्मान हादसे के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हादसे के वक्त वह नशे में था। मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
कांग्रेस विधायक आरोपी को बचा रहे
लोगों का आरोप है कि आरोपी का संबंध कांग्रेस से है इसलिए उसे संरक्षण दिया जा रहा है। कांग्रेस विधायक अमीन कागजी उसे बचा रहे हैं। लोगों ने नाहरगढ़ थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया
Image credits: social media
Hindi
एक के बाद एक कई लोगों को रौंदते चल गया
हादसा जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में रात करीब 9:54 बजे हुआ। जब सफेद अल्कजार कार (RJ14UJ6504) ने कई राहगीरों और बाइक सवारों को टक्कर मारी। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।