IAS टीना-रिया के पास कितनी संपत्ति? अफसर पतियों का कितना बैंक बैलेंस
Hindi

IAS टीना-रिया के पास कितनी संपत्ति? अफसर पतियों का कितना बैंक बैलेंस

IAS सिस्टर्स टीना-रिया के साथ मां भी
Hindi

IAS सिस्टर्स टीना-रिया के साथ मां भी

राजस्थान कैडर के आईएएस और आईपीएस अफसरों ने हाल में केंद्र सरकार को जानकारी दी है कि किसके पास कितनी संपत्ति है। इस लिस्ट में IAS सिस्टर्स टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी भी हैं।

Image credits: Our own
टीना-रिया डाबी के पास न खुद का घर न प्लाॅट
Hindi

टीना-रिया डाबी के पास न खुद का घर न प्लाॅट

दोनों आईएएस अफसर बहनों के बारे में जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक, उनके नाम देश में कोई अचल संपत्तिनहीं है। न तो इनके नाम पर कोई घर है, न ही किसी प्रकार की जमीन या प्लॉट है।

Image credits: Our own
टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर
Hindi

टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर

वर्तमान में टीना डाबी जैसलमेर की जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह सरल जीवनशैली और अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले वह बाड़मेर कलेक्टर रह चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी के पति हैं अमीर

टीना डाबी के पति और जालोर कलेक्टर प्रदीप के. गवांडे के पास महाराष्ट्र के लातूर जिले में पैतृक संपत्तियां मौजूद हैं।जिसमें 53 लाख का मकान, इसके अलावा 39 लाख रुपए की जमीन भी है। 

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी

वहीं टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी के पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है। कोई घर भी उनके नाम पर दर्ज नहीं किया गया है। रिया वर्तमान में उदयपुर जिला पंचायत की सीईओ हैं।

Image credits: Our own
Hindi

टीना-रिया के माता-पिता भी थे अफसर

 टीना-रिया के माता-पिता भी सरकारी नौकरी में बड़े पदों पर रह चुके हैं। मां ने तो  बेटियों को पढ़ाने के लिए VRS ले लिया था। जिसका नतीजा यह कि आज दोनों बेटियां नंबर-1 जॉब में हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रिया डाबी के पति हैं कौन?

रिया डाबी की शादी दो साल पहले आईपीएस अफसर मनीष कुमार से हुई है। जो कि राजस्थान कैडर के ही अधिकारी हैं। वर्तमान में राजस्थान पुलिस सेवा में हैं।

Image credits: Our own

दुर्गाष्टमी पर देखिए वो 8 चमत्कारी मंदिर! हर एक में छिपा है बड़ा रहस्य

ये असली स्वर्ग: शिमला-मनाली भी इसके आगे फेल, घूमने का खर्चा भी सबसे कम

कौन है ये शख्स? छोटी सी बात पर तुड़वा दिया अपना 102 कमरों का महल

Ghibli इमेज में कितना सुंदर दिखती है Pink City, 7 तस्वीर खुश कर देंगी