राजस्थान कैडर के आईएएस और आईपीएस अफसरों ने हाल में केंद्र सरकार को जानकारी दी है कि किसके पास कितनी संपत्ति है। इस लिस्ट में IAS सिस्टर्स टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी भी हैं।
दोनों आईएएस अफसर बहनों के बारे में जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक, उनके नाम देश में कोई अचल संपत्तिनहीं है। न तो इनके नाम पर कोई घर है, न ही किसी प्रकार की जमीन या प्लॉट है।
वर्तमान में टीना डाबी जैसलमेर की जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह सरल जीवनशैली और अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले वह बाड़मेर कलेक्टर रह चुकी हैं।
टीना डाबी के पति और जालोर कलेक्टर प्रदीप के. गवांडे के पास महाराष्ट्र के लातूर जिले में पैतृक संपत्तियां मौजूद हैं।जिसमें 53 लाख का मकान, इसके अलावा 39 लाख रुपए की जमीन भी है।
वहीं टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी के पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है। कोई घर भी उनके नाम पर दर्ज नहीं किया गया है। रिया वर्तमान में उदयपुर जिला पंचायत की सीईओ हैं।
टीना-रिया के माता-पिता भी सरकारी नौकरी में बड़े पदों पर रह चुके हैं। मां ने तो बेटियों को पढ़ाने के लिए VRS ले लिया था। जिसका नतीजा यह कि आज दोनों बेटियां नंबर-1 जॉब में हैं।
रिया डाबी की शादी दो साल पहले आईपीएस अफसर मनीष कुमार से हुई है। जो कि राजस्थान कैडर के ही अधिकारी हैं। वर्तमान में राजस्थान पुलिस सेवा में हैं।