दुर्गाष्टमी पर देखिए वो 8 चमत्कारी मंदिर! हर एक में छिपा है बड़ा रहस्य
Hindi

दुर्गाष्टमी पर देखिए वो 8 चमत्कारी मंदिर! हर एक में छिपा है बड़ा रहस्य

 भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर देवी मां का मंदिर
Hindi

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर देवी मां का मंदिर

राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित तनोट माता मंदिर की, जो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर है। इस मंदिर को लेकर फौजियों की गहरी आस्था है। यहां आज भी पूजा पाठ का काम फौजी ही करते हैं।

Image credits: Our own
करणी माता का मंदिर
Hindi

करणी माता का मंदिर

बीकानेर जिले में स्थित करणी माता का मंदिर। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां हजारों काले चूहे हैं। जो मां के भक्त हैं। अगर यहां किसी को सफेद चूहा दिख जाता है तो वह भाग्यशाली होता है

Image credits: Our own
बांसवाड़ा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर
Hindi

बांसवाड़ा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर

राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर। यह मंदिर राजस्थान के आदिवासियों के आस्था का केंद्र माना जाता है। आज दुर्गाष्टमी के दिन यहां भव्य मेले का आयोजन होता है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर में स्थित शीला माता का मंदिर

जयपुर में स्थित शीला माता का मंदिर। जो जयपुर के दिल्ली रोड पर स्थित आमेर किले में बना हुआ है। यहां भी आज लाखों की संख्या में जयपुर के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नमक के शहर में मां का मंदिर

नमक उत्पादन के लिए मशहूर राजस्थान के सांभर में भी शाकंभरी माता का मंदिर है। मान्यता है कि सांभर में जो भी लोग नमक उत्पादन से जुड़े काम करते हैं उन पर इन्हीं माता की कृपा है।

Image credits: Our own
Hindi

महाराणा प्रताप ने इस मंदिर में ली शरण

जालौर जिले के भीनमाल इलाके में स्थित सुंधा माता का मंदिर जो करीब 900 साल पुराना है। हल्दीघाटी का युद्ध होने के बाद महाराणा प्रताप ने इसी मंदिर में शरण ली थी।

Image credits: Our own
Hindi

जोधपुर में चामुंडा माता का मंदिर

इसी तरह राजस्थान के जोधपुर में स्थित चामुंडा माता का मंदिर जो पहाड़ी पर बना हुआ है। करीब 500 साल से ज्यादा पुराने इस मंदिर को जोधपुर का रक्षक माना जाता है। 

Image credits: Our own
Hindi

अंबिका माता का मंदिर

सबसे अंत में राजस्थान के उदयपुर शहर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंबिका माता का मंदिर। रावल शासनकाल में बनाया गया था। नवरात्रि में सबसे ज्यादा लोग यहीं पर जाते हैं।

Image credits: Our own

ये असली स्वर्ग: शिमला-मनाली भी इसके आगे फेल, घूमने का खर्चा भी सबसे कम

कौन है ये शख्स? छोटी सी बात पर तुड़वा दिया अपना 102 कमरों का महल

Ghibli इमेज में कितना सुंदर दिखती है Pink City, 7 तस्वीर खुश कर देंगी

क्या सचिन पायलट करने जा रहे दूसरी शादी, लेडी सरपंच ने खोले दिल के राज