क्या सचिन पायलट करने जा रहे दूसरी शादी, लेडी सरपंच ने खोले दिल के राज
Hindi

क्या सचिन पायलट करने जा रहे दूसरी शादी, लेडी सरपंच ने खोले दिल के राज

14 साल की उम्र से सचिन पायलट पसंद
Hindi

14 साल की उम्र से सचिन पायलट पसंद

राजस्थान के डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट चर्चा में हैं। क्योंकि हरियाणा की महिला सरपंच नैना झरोड़ का बयान दिया है कि पायलट उनके पहले क्रश हैं। 14 साल की उम्र से उन्हें पसंद करती थीं।

Image credits: Our own
सचिन पायलट बहुत ही सुंदर और शांत...
Hindi

सचिन पायलट बहुत ही सुंदर और शांत...

सरपंच नैना झरोड़ ने कहा-मैं कभी सचिन पायलट से मिली तो नहीं हूं, लेकिन उनसे मिलने की ख्वाहिश रखती हैं। सचिन जी सौम्य, सहज, सुंदर और शांत हैं।

Image credits: Our own
सोशल मीडिया पर सचिन पायलट की चर्चा
Hindi

सोशल मीडिया पर सचिन पायलट की चर्चा

जब नैना का बयान वायरल हुआ तो उन्होंने कहा- पर्सनैलिटी के तौर पर सचिन अच्छे लगते हैं, लेकिन लोग इसका गलत मतबल निकाल रहे हैं कि मैं उनसे शादी करूंगी। क्योंकि उनका तलाक जो हो गया है।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं नैना झरोड़?

नैना हरियाणा के सिरसा जिले की बणी ग्राम पंचायत की सरपंच हैं और इनेलो महिला प्रकोष्ठ (सिरसा) की जिला अध्यक्ष भी हैं। नैना खुद राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जन्मी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नैना को बचपन से राजनीति में दिलचस्पी

नैना को बचपन से राजनीति में दिलचस्पी थी। इस वक्त इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से जुड़ी हैं। वह सिरसा में महिला विंग की प्रधान हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती नैना

नैना का कहना है कि वह बार पाकिस्तान जाना चाहती हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती, बल्कि वहां के लोग भी हमारी तरह ही परेशान हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सीएम की बहन हैं सचिन पायलट की पूर्व पत्नी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सचिन पायलट ने हलफनामे में खुद को तलाकशुदा बताया था। सचिन और सारा अलग-अलग रहते हैं। सारा जम्मू कश्मीर के मौजूदा CM उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े नेता

सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस के बड़े नेता हैं। वह डिप्टी सीएम रहे हैं। सचिन 26 साल की उम्र में दौसा से सबसे युवा सांसद बने थे। उनके पिता राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेता थे।

Image credits: social media

पति की लंबी उम्र के लिए 16 दिन तक की पूजा, अंतिम दिन पत्नी को मार डाला

ये हैं राणा सांगा के वंशज: अकूत दौलत के मालिक और जीते लग्जरी लाइफ

कौन है खूबसूरत लेडी IAS, जिसे छोटी सी उम्र में मिला जिदंगी भर का दर्द

5 बेटों के लिए पिता ने बनवाए 5 महल, बनने में लगे 60 साल...छिपा रहस्य