पति की लंबी उम्र के लिए 16 दिन तक की पूजा, अंतिम दिन पत्नी को मार डाला
Rajasthan Apr 01 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
गणगौर उत्सव संपन्न और परिवार खत्म
राजस्थान में गणगौर उत्सव संपन्न हो गया। जिसमें पत्नियां 16 दिन तक पति की लंबी आयु के लिए पूजा-व्रत करती हैं। लेकिन एक पति ने आखिरी दिन अपनी गर्भवती बीवी की हत्या कर दी।
Image credits: Our own
Hindi
16 दिन से गणगौर त्यौहार मना रही थी
गणगौर उत्सव के बीच जयपुर के करधनी इलाके की इस शॉकिंग घटन से इलाके में दहशत है। संगीता ने 16 दिन से गणगौर त्यौहार मना रही थी। लेकिन उसके पति पंकज कुमावत ने उसे मार डाला।
Image credits: Our own
Hindi
हत्या के बाद युवक ने भी किया सुसाइड
पुलिस ने बताया आर्थिक तंगी के कारण और परिवार में विवाद के कारण गर्भवती पत्नी और अपनी विधवा चाची को मारने के बाद पंकज कुमावत ने सुसाइड कर लिया।
Image credits: Our own
Hindi
इस घटना से पूरा इलाका सदमे में...
पंकज ने करीब 2 साल पहले ही नया मकान खरीदा था। वह ऑटो चलाता था । उसके ऊपर कर्ज बताया जा रहा है। लेकिन इस घटना से पूरा इलाका सदमे में है।
Image credits: Our own
Hindi
पत्नी और चाची की निर्मम तरीके से हत्या
पंकज ने पत्नी और चाची को निर्मम तरीके से मारा है। उसने कील ठोकने वाली हथौड़ी से वार करके दोनों को मौत के घाट उतारा। उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया ।
Image credits: Our own
Hindi
परिवार में सिफ 9 साल का बच्चा ही बचा
दुखद बात यह है कि पत्नी संगीता जल्द ही खुशखबरी देने वाली थी। लेकिन गणगौर पर्व के आखिरी दिन सब खत्म हो गया परिवार में अब 9 साल का बच्चा ही बाकी बचा है ।