राजस्थान में गणगौर उत्सव संपन्न हो गया। जिसमें पत्नियां 16 दिन तक पति की लंबी आयु के लिए पूजा-व्रत करती हैं। लेकिन एक पति ने आखिरी दिन अपनी गर्भवती बीवी की हत्या कर दी।
गणगौर उत्सव के बीच जयपुर के करधनी इलाके की इस शॉकिंग घटन से इलाके में दहशत है। संगीता ने 16 दिन से गणगौर त्यौहार मना रही थी। लेकिन उसके पति पंकज कुमावत ने उसे मार डाला।
पुलिस ने बताया आर्थिक तंगी के कारण और परिवार में विवाद के कारण गर्भवती पत्नी और अपनी विधवा चाची को मारने के बाद पंकज कुमावत ने सुसाइड कर लिया।
पंकज ने करीब 2 साल पहले ही नया मकान खरीदा था। वह ऑटो चलाता था । उसके ऊपर कर्ज बताया जा रहा है। लेकिन इस घटना से पूरा इलाका सदमे में है।
पंकज ने पत्नी और चाची को निर्मम तरीके से मारा है। उसने कील ठोकने वाली हथौड़ी से वार करके दोनों को मौत के घाट उतारा। उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया ।
दुखद बात यह है कि पत्नी संगीता जल्द ही खुशखबरी देने वाली थी। लेकिन गणगौर पर्व के आखिरी दिन सब खत्म हो गया परिवार में अब 9 साल का बच्चा ही बाकी बचा है ।