5 बेटों के लिए पिता ने बनवाए 5 महल, बनने में लगे 60 साल...छिपा रहस्य
Rajasthan Mar 29 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
हवेलियां ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध
पटवों की हवेली, राजस्थान की सबसे भव्य हवेलियों में से एक है। यह जैसलमेर के किले के पास स्थित है और अपनी अद्भुत वास्तुकला, जटिल नक्काशी और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।
Image credits: social media
Hindi
पटवों की हवेली किसने बनाई थी?
पटवों की हवेली का निर्माण 1805 से 1860 के बीच हुआ था। इसे गुमानचंद पटवा नामक एक अमीर जैन व्यापारी नेअपने पांच बेटों के लिए अलग-अलग हवेलियां बनवाई थीं, जो पटवों की हवेली कहलाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पीले बलुआ पत्थर से बनी है यह हवेली
पटवों की हवेली पीले बलुआ पत्थर से बनी हुई है। हवेली की दीवारों, खंभों, झरोखों और बालकनियों पर बारीक नक्काशी की गई है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है।
Image credits: social media
Hindi
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में हवेली
हवेली का वर्तमान स्थिति और संग्रहालय आज, पटवों की हवेली का एक हिस्सा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और राज्य सरकार के संरक्षण में है। इसमें एक संग्रहालय भी है।
Image credits: social media
Hindi
जैसलमेर की यह सबसे टॉप जगह...
जैसलमेर आने वाले लगभग हर पर्यटक के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण है। यदि आप जैसलमेर घूमने जा रहे हैं, तो पटवों की हवेली को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
Image credits: social media
Hindi
यह जैसलमेर का गौरवशाली इतिहास
यह जैसलमेर की गौरवशाली संस्कृति और स्थापत्य कला को दर्शाने वाला एक अद्भुत नमूना है। हवेली में बड़ी संख्या में झरोखे और बालकनी हैं, जो इसे एक अनोखा लुक देते हैं ।
Image credits: social media
Hindi
सोनार किला की तरह दिखती है यह हवेली
पटवों की हवेली पीले बलुआ पत्थर से बनी हुई है, जो जैसलमेर की अन्य इमारतों की तरह "सोनार किला" प्रभाव देता है