क्या बाबर क्या औरंगजेब-इस योद्धा से सब कांपते, सिर कटा तो धड़ से लड़े
Hindi

क्या बाबर क्या औरंगजेब-इस योद्धा से सब कांपते, सिर कटा तो धड़ से लड़े

सपा सांसद ने राणा सांगा को कहा गद्दार
Hindi

सपा सांसद ने राणा सांगा को कहा गद्दार

16वीं शताब्दी के राजपूत वीर योद्धा राणा सांगा को गद्दार कहने पर सपा सांसद रामजी सुमन पर बीजेपी ने तगड़ा हमला बोला है। राणा सांगा वही हैं जिनका नाम सुनकर विरोधी सेनाएं कांपती थीं।

Image credits: Our own
महाराणा प्रताप के पूर्वज से राणा सांगा
Hindi

महाराणा प्रताप के पूर्वज से राणा सांगा

राणा सांगा को उनके बलिदान के लिए याद किया जाता है। महाराणा प्रताप के इस पूर्वज ने मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया। उन्होने विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ राजपूतों को एक किया था

Image credits: Our own
राणा सांगा सबसे शक्तिशाली हिन्दू राजा थे
Hindi

राणा सांगा सबसे शक्तिशाली हिन्दू राजा थे

राणा सांगा की गिनती सबसे शक्तिशाली हिन्दू राजा में होती थी। उन्होंने मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की  ऱक्षा की थी। बाबर की सेना को परास्त कर बयाना का किला जीता था।

Image credits: Our own
Hindi

सांगा का सिर अलग होने के बाद धड़ लड़ता रहा

राणा सांगा के बारे में कहा जाता है कि मुगलों के साथ युद्ध में उनका सिर अलग होने के बाद भी उनका धड़ लड़ता रहा था। एक हाथ और एक पैर गंवाने के बाद भी युद्ध लड़ना नहीं छोड़ा था।

Image credits: Our own
Hindi

एक भुजा, एक आंख जाने के बाद भी डटे रहे

राणा के शासनकाल में मेवाड़ अपने समृद्धि के सर्वोच्च शिखर पर था। राणा सांगा अदम्य साहसी थे। एक भुजा, एक टांग और एक आंख खोने और कई ज़ख्म खाने के बावजूद वे महान पराक्रमी थे।

Image credits: Our own
Hindi

राणा सांगा ऐसे अंतिम भारतीय शासक...

राणा सांगा ऐसे अंतिम भारतीय शासक थे, जिन्होंने सभी राजपूत कुलों को अपने ध्वज के नीचे एकत्र करने में क़ामयाबी हासिल की थी ताकि वे विदेशी शासकों को भारत से निकाल बाहर कर सकें।

Image credits: Our own

सहेली से प्यार...पति का मर्डर, मेरठ की मुस्कान से भी खतरनाक है ये सीमा

शूट-बूट वाले लुक में छा गए शिवराज, बेटे की शादी में किया धमाकेदार डांस

राजस्थानी बहू बनी Mrs Universe,शादी के 21साल बाद ऐसा करने वाली1st वुमन

राजस्थान के 5 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन: यहीं से शिवराज के बेटे की शादी