राजस्थान के 5 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन: यहीं से शिवराज के बेटे की शादी
Hindi

राजस्थान के 5 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन: यहीं से शिवराज के बेटे की शादी

राजस्थान के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन
Hindi

राजस्थान के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन

राजस्थान अब डेस्टिनेशन वेडिंग के मामले में पहली पसंद बन चुका है। यहां बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड स्टार तक शादी करने के लिए आती हैं। जिसमें पांच ऐसी जगह हैं जो हमेशा चर्चा में रहती हैं

Image credits: Our own
 होटल उम्मेद भवन पैलेस
Hindi

होटल उम्मेद भवन पैलेस

सबसे पहला नाम है जोधपुर स्थित होटल उम्मेद भवन पैलेस। जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहन के बेटे की शादी चल रही है। जिसमें 347 हैं। एक कमरे का किराया 80 हजार से 8 लाख तक है।

Image credits: Our own
उदयपुर का होटल ताज लेक पैलेस
Hindi

उदयपुर का होटल ताज लेक पैलेस

 उदयपुर का होटल ताज लेक पैलेस पिछोला झील के एकदम बीचोबीच है। ताज ग्रुप इस होटल का संचालन करता है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। मिनिमम किराया 80 हजार रुपए एक कमरे का है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर का होटल रामबाग पैलेस

जयपुर का होटल रामबाग पैलेस बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है। यहां बड़े नेता और उद्योगपतियों की शादी कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यहां एक कमरे का मिनिमम किराया 65 से 80 हजार रुपए के बीच है।

Image credits: Our own
Hindi

जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ फोर्ट

जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ फोर्ट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से चर्चा में आया था। जो रेतीले धोरों के बीच है। किराया 50 हजार  से लेकर डेढ़ लाख प्रतिदिन है

Image credits: Our own
Hindi

होटल ओबेरॉय राजविलास जयपुर

आखिरी नाम ओबेरॉय राजविलास जयपुर का है। जो जयपुर में झील किनारे बना है। कई बड़े उद्योगपति अपने बेटे और बेटियों की शादी यहां कर चुके हैं। एक कमरे का किराया47 हजार से शुरू है।

Image credits: Our own

राजस्थान के इस महल में हैं इतनी खिड़कियां, गिनते-गिनते भूल जाएंगे गिनती

USA की कांफ्रेंस में मिली नजरें और अमेरिकन लड़की बन गई इंडियन दुल्हन

एक फ्रेम में शिवराज की बड़ी बहू, समधी और समधन, तीनों का है गजब स्वैग

कौन है यह शख्स जो 22000 करोड़ के बंगले में रहता, सोने-चांदी की दीवारें