राजस्थान अब डेस्टिनेशन वेडिंग के मामले में पहली पसंद बन चुका है। यहां बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड स्टार तक शादी करने के लिए आती हैं। जिसमें पांच ऐसी जगह हैं जो हमेशा चर्चा में रहती हैं
सबसे पहला नाम है जोधपुर स्थित होटल उम्मेद भवन पैलेस। जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहन के बेटे की शादी चल रही है। जिसमें 347 हैं। एक कमरे का किराया 80 हजार से 8 लाख तक है।
उदयपुर का होटल ताज लेक पैलेस पिछोला झील के एकदम बीचोबीच है। ताज ग्रुप इस होटल का संचालन करता है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। मिनिमम किराया 80 हजार रुपए एक कमरे का है।
जयपुर का होटल रामबाग पैलेस बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है। यहां बड़े नेता और उद्योगपतियों की शादी कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यहां एक कमरे का मिनिमम किराया 65 से 80 हजार रुपए के बीच है।
जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ फोर्ट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से चर्चा में आया था। जो रेतीले धोरों के बीच है। किराया 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख प्रतिदिन है
आखिरी नाम ओबेरॉय राजविलास जयपुर का है। जो जयपुर में झील किनारे बना है। कई बड़े उद्योगपति अपने बेटे और बेटियों की शादी यहां कर चुके हैं। एक कमरे का किराया47 हजार से शुरू है।