राजस्थान के 5 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन: यहीं से शिवराज के बेटे की शादी
Rajasthan Mar 05 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन
राजस्थान अब डेस्टिनेशन वेडिंग के मामले में पहली पसंद बन चुका है। यहां बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड स्टार तक शादी करने के लिए आती हैं। जिसमें पांच ऐसी जगह हैं जो हमेशा चर्चा में रहती हैं
Image credits: Our own
Hindi
होटल उम्मेद भवन पैलेस
सबसे पहला नाम है जोधपुर स्थित होटल उम्मेद भवन पैलेस। जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहन के बेटे की शादी चल रही है। जिसमें 347 हैं। एक कमरे का किराया 80 हजार से 8 लाख तक है।
Image credits: Our own
Hindi
उदयपुर का होटल ताज लेक पैलेस
उदयपुर का होटल ताज लेक पैलेस पिछोला झील के एकदम बीचोबीच है। ताज ग्रुप इस होटल का संचालन करता है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। मिनिमम किराया 80 हजार रुपए एक कमरे का है।
Image credits: Our own
Hindi
जयपुर का होटल रामबाग पैलेस
जयपुर का होटल रामबाग पैलेस बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है। यहां बड़े नेता और उद्योगपतियों की शादी कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यहां एक कमरे का मिनिमम किराया 65 से 80 हजार रुपए के बीच है।
Image credits: Our own
Hindi
जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ फोर्ट
जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ फोर्ट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से चर्चा में आया था। जो रेतीले धोरों के बीच है। किराया 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख प्रतिदिन है
Image credits: Our own
Hindi
होटल ओबेरॉय राजविलास जयपुर
आखिरी नाम ओबेरॉय राजविलास जयपुर का है। जो जयपुर में झील किनारे बना है। कई बड़े उद्योगपति अपने बेटे और बेटियों की शादी यहां कर चुके हैं। एक कमरे का किराया47 हजार से शुरू है।