राजस्थान के इस महल में हैं इतनी खिड़कियां, भूल जाएंगे गिनती
Rajasthan Mar 05 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:freepik
Hindi
हवामहल देखने के लिए जुटती है भीड़
हवामहल देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है। इसकी अद्भुत वास्तुकला और आकर्षक डिजाइन लोगों को यहां खींच लाती है।
Image credits: freepik
Hindi
सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था हवामहल का निर्माण
हवामहल का निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था। हवामहल का निर्माण रानियों और राजकुमारियों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए किया गया था।
Image credits: freepik
Hindi
हवामहल में कितनी खिड़कियां?
इस महल में इतनी खिड़कियां है जिसे गिनते-गिनते आप गिनती भूल जाएंगे
Image credits: freepik
Hindi
कुल 953 खिड़कियां
यह एक पांच मंजिला खूबसूरत इमारत है, जिसमें लगभग 953 खिड़कियां और झरोखे हैं।