हवामहल देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है। इसकी अद्भुत वास्तुकला और आकर्षक डिजाइन लोगों को यहां खींच लाती है।
हवामहल का निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था। हवामहल का निर्माण रानियों और राजकुमारियों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए किया गया था।
इस महल में इतनी खिड़कियां है जिसे गिनते-गिनते आप गिनती भूल जाएंगे
यह एक पांच मंजिला खूबसूरत इमारत है, जिसमें लगभग 953 खिड़कियां और झरोखे हैं।