USA की कांफ्रेंस में मिली नजरें और अमेरिकन लड़की बन गई इंडियन दुल्हन
Hindi

USA की कांफ्रेंस में मिली नजरें और अमेरिकन लड़की बन गई इंडियन दुल्हन

दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर वायरल
Hindi

दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अमेरिकन लड़की और इंडियन लड़के की शादी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जो कि राजस्थान के रहने वाले आदित्य और उनकी पत्नी एरियाना की शाद की है।

Image credits: Our own
रणकपुर हुई अनोखी शादी
Hindi

रणकपुर हुई अनोखी शादी

एरियाना मूल रूप से अमेरिका की रहने वाली हैं। जिसने हाल ही में राजस्थान के रणकपुर में एक होटल में आदित्य के साथ शादी की है। आदित्य के पिता मुरारी अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट है। 

Image credits: Our own
अमेरिका से 40 मेहमान पहुंचे पाली
Hindi

अमेरिका से 40 मेहमान पहुंचे पाली

शादी के लिए एरियाना के माता-पिता टिमोथी और इवा अपने परिवार और करीबी कुल 40 सदस्यों के साथ पहले उदयपुर आए। और फिर उदयपुर के बाद वह रणकपुर स्थित होटल में पहुंचे। 

Image credits: Our own
Hindi

अंग्रेजों ने भी रचाई हाथों में मेहंदी

इस शादी में अंग्रेजों ने भी हिंदू रीति रिवाज की तरह हाथों में मेहंदी लगाई और उसी तरह के कपड़े पहने। यहां तक की शादी में खाना भी इंडियन ही था। रयह शादी इसलिए भी चर्चा में है।

Image credits: Our own
Hindi

दुल्हन एरियाना डॉक्टर

दुल्हन एरियाना डॉक्टर है, जो आदित्य अग्रवाल से मिलने के बाद इतनी प्रभावित हुई कि इडियन बहू बनने का फैसला कर लिया। आदित्य के साथ  जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई।

Image credits: Our own

एक फ्रेम में शिवराज की बड़ी बहू, समधी और समधन, तीनों का है गजब स्वैग

कौन है यह शख्स जो 22000 करोड़ के बंगले में रहता, सोने-चांदी की दीवारें

अंग्रेजी में डब्बा गोल-8वीं में फेल,कैसे 12000 Cr का मालिक बना ये शख्स

राजस्थान के रिच मैन? पैसा इतना कि गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ! जानें कौन