अंग्रेजी में डब्बा गोल-8वीं में फेल,कैसे 12000 Cr का मालिक बना ये शख्स
Hindi

अंग्रेजी में डब्बा गोल-8वीं में फेल,कैसे 12000 Cr का मालिक बना ये शख्स

संजय अग्रवाल के सफलता की कहानी
Hindi

संजय अग्रवाल के सफलता की कहानी

बिजनेसमैन संजय अग्रवाल राजस्थान के सबसे अमीर आदमी हैं। उनके पास प्रदेश में सबसे ज्यादा संपत्ति है। वह 12200 करोड़ रुपए के मालिक हैं। लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।

Image credits: Our own
इंग्लिश मीडियम छोड़ हिंदी से पढ़ाई की
Hindi

इंग्लिश मीडियम छोड़ हिंदी से पढ़ाई की

संजय अग्रवाल पढ़ाई में औसत स्टूडेंट थे, अंग्रेजी में तो उनकी बहुत कम जोर थी। इसलिए तो वह 8वीं फेल होने के बाद इंग्लिश मीडियम छोड़ हिंदी से पढ़ाई शुरू की, जैसे-तैसे पढ़ाई पूरी कर ली।

Image credits: Our own
पिता राजस्‍थान इलेक्ट्रिक बोर्ड में इंजीनियर
Hindi

पिता राजस्‍थान इलेक्ट्रिक बोर्ड में इंजीनियर

अग्रेजी में जरूर संजय अग्रवाल का डब्बा गोल था, लेकिन पैसा कमाने की ललक थी। सिर पर बिजनेसमैन बनने का जुनून सवार था। जबकि उनके पिता पिता राजस्‍थान इलेक्ट्रिक बोर्ड में इंजीनियर थे।

Image credits: Our own
Hindi

एक नहीं दो बार फेल हुए संजय अग्रवाल

संजय अग्रवाल ने अजमेर के कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने की कोशिश की लेकिन, इंट्रेंस एग्‍जाम में  2 बार फेल हो गए। तीसरी बार में पास हो गए।

Image credits: Our own
Hindi

छोटी से कंपनी ऐसे बना AU Bank

CA बनने के बाद वह मुंबई पहुंचे और एक कंपनी में जॉब भी किया। लेकिन मन नहीं लगा तो सब छोड़ दिया और एक छोटी सी फाइनेंस कंपनी खोली। वही कंपनी आज एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (AU Bank) है।

Image credits: Our own
Hindi

संजय अग्रवाल की टोटल नेटवर्थ

आज संजय अग्रवाल की AU Small Finance Bank देश की टॉप बैंकों में है।  जिसके देशभर में हाजरों ब्रांचेज और लाखों कस्‍टमर हैं। आज  संजय अग्रवाल की खुद की नेटवर्थ 12200 करोड़ रुपए है।

Image credits: Our own

राजस्थान के रिच मैन? पैसा इतना कि गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ! जानें कौन

शाही इमारतों में बंद दरवाजों के पीछा है एक गहरा रहस्य, यहां जाने से आज भी कांपते हैं लोग

खूबसूरत-टैलेंटेड हैं कुमार विश्वास की दोनों बेटी, एक तो पिता से भी आगे

दुल्हन बनीं कुमार बिश्वास की बेटी, कौन हैं दूल्हे राजा-करते क्या काम?