दुल्हन बनीं कुमार बिश्वास की बेटी, कौन हैं दूल्हे राजा-करते क्या काम?
Rajasthan Mar 02 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
शादी के 7 फेरे लेंगी कुमार बिश्वास की बेटी
उदयपुर का लीला पैसले दुल्हन की तरह सज गया है। क्योंकि विख्यात कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की आज यहां से शादी जो हो रही है।
Image credits: Our own
Hindi
कौन हैं कुमार विश्वार के होने वाले दमाद
कुमार विश्वास के होने वाले दमाद का नाम पवित्र खंडेलवाल है, पवित्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, लेकिन वे बड़े कारोबारी हैं। पवित्र भी बिजनेस करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पवित्र और अग्रता की सगाई
पवित्र और अग्रता ने पिछले साल अप्रेल में सगाई की थी। उस रोका सगाई समारोह के बाद शादी की तैयारी शुरू हो गई थी।
Image credits: Our own
Hindi
कुमार विश्वास की ससुराल भी राजस्थान
बता दें कि कुमार बिस्वास खुद भी राजस्थान के दामाद हैं। उनकी पत्नी अंजू राजस्थान के अजमेर शहर की रहने वाली हैं। इसिलए और उन्होंने बेटी की शादी के लिए राजस्थान चुना है।
Image credits: Our own
Hindi
विदेश से पढ़ी हैं कुमार विश्वास की बेटी
अग्रता शर्मा की शिक्षा की बात करें तो वे नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन की छात्र रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डिजिटल खिड़की कंपनी की मालिकन
अग्रता डिजिटल खिड़की नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं। यानि वह भी अपने पति की तरह बिजनेस करती हैं।