दुल्हन बनीं कुमार बिश्वास की बेटी, कौन हैं दूल्हे राजा-करते क्या काम?
Hindi

दुल्हन बनीं कुमार बिश्वास की बेटी, कौन हैं दूल्हे राजा-करते क्या काम?

शादी के 7 फेरे लेंगी कुमार बिश्वास की बेटी
Hindi

शादी के 7 फेरे लेंगी कुमार बिश्वास की बेटी

उदयपुर का लीला पैसले दुल्हन की तरह सज गया है। क्योंकि विख्यात कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की आज यहां से शादी जो हो रही है।

Image credits: Our own
कौन हैं कुमार विश्वार के होने वाले दमाद
Hindi

कौन हैं कुमार विश्वार के होने वाले दमाद

कुमार विश्वास के होने वाले दमाद का नाम पवित्र खंडेलवाल है, पवित्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, लेकिन वे बड़े कारोबारी हैं। पवित्र भी बिजनेस करते हैं।

Image credits: Our own
पवित्र और अग्रता की सगाई
Hindi

पवित्र और अग्रता की सगाई

पवित्र और अग्रता ने पिछले साल अप्रेल में सगाई की थी। उस रोका सगाई समारोह के बाद शादी की तैयारी शुरू हो गई थी।

Image credits: Our own
Hindi

कुमार विश्वास की ससुराल भी राजस्थान

बता दें कि कुमार बिस्वास खुद भी राजस्थान के दामाद हैं। उनकी पत्नी अंजू राजस्थान के अजमेर शहर की रहने वाली हैं। इसिलए और उन्होंने बेटी की शादी के लिए राजस्थान चुना है।

Image credits: Our own
Hindi

विदेश से पढ़ी हैं कुमार विश्वास की बेटी

अग्रता शर्मा की शिक्षा की बात करें तो वे नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन की छात्र रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डिजिटल खिड़की कंपनी की मालिकन

अग्रता डिजिटल खिड़की नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं। यानि वह भी अपने पति की तरह बिजनेस करती हैं।  

Image credits: Our own

खुद अनपढ़...मजदूरी करके बेटे को बनाया IAS, वुमंस-डे पर दिलचस्प कहानी

Black & White से कलर फुल..देखें शिवराज के बड़े बेटे का प्री-वेडिंग शूट

दुनिया के सबसे बड़े शिव: 6 फीट का तो पैर का अंगूठा, 10 KM दूर से दिखते

GIS में अरबपति खाएंगे यह शाही डिसेज, क्या अडानी-बिड़ला खाते हैं नॉनवेज