उदयपुर का लीला पैसले दुल्हन की तरह सज गया है। क्योंकि विख्यात कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की आज यहां से शादी जो हो रही है।
कुमार विश्वास के होने वाले दमाद का नाम पवित्र खंडेलवाल है, पवित्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, लेकिन वे बड़े कारोबारी हैं। पवित्र भी बिजनेस करते हैं।
पवित्र और अग्रता ने पिछले साल अप्रेल में सगाई की थी। उस रोका सगाई समारोह के बाद शादी की तैयारी शुरू हो गई थी।
बता दें कि कुमार बिस्वास खुद भी राजस्थान के दामाद हैं। उनकी पत्नी अंजू राजस्थान के अजमेर शहर की रहने वाली हैं। इसिलए और उन्होंने बेटी की शादी के लिए राजस्थान चुना है।
अग्रता शर्मा की शिक्षा की बात करें तो वे नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन की छात्र रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं।
अग्रता डिजिटल खिड़की नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं। यानि वह भी अपने पति की तरह बिजनेस करती हैं।