Hindi

खुद अनपढ़...मजदूरी करके बेटे को बनाया IAS, वुमंस-डे पर दिलचस्प कहानी

Hindi

अनपढ़ मां का IAS बेटा

8 मार्च को महिलाओं के संघर्ष के लिए पूरी दुनिया विमेंस डे मनाती है। इसी मौके पर जानिए राजस्थान के हनुमानगढ़ की एक महिला के बारे में जो खुद अनपढ़ थी लेकिन बेटे को IAS बना दिया।

Image credits: Our own
Hindi

हेमंत उत्तर प्रदेश कैडर के IAS

हम बात कर रहे हैं हेमंत उत्तर प्रदेश कैडर के IAS हेमंत पारिक और उनकी मां की। आज हेमंत और उनका परिवार लग्जरी लाइफ जीते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब मां ने उन्हें मजदूरी करके पढ़ाया।

Image credits: Our own
Hindi

ठेकेदार की बात से बन गए कलेक्टर

हेमंत ने बताया एक बार उनकी मां को ठेकेदार ने मजदूरी नहीं दी, वह ठेकेदार के पास गए तो ठेकेदार ने कहा कि तू कहीं का कलेक्टर है क्या। इसी बात रक हेमंत ने ठान लिया वो कलेक्टर बनेगा

Image credits: Our own
Hindi

ऑनलाइन क्लासेस कर पास की UPSC

हेमंत ने ऑनलाइन क्लासेस लेना शुरू किया और पढ़ाई में जुट गए। और फिर उन्होंने यूपीएससी पास करते हुए परीक्षा में 884 वीं रैंक हासिल की। परिवार ने जमकर जश्न मनाया।

Image credits: Our own
Hindi

हेमंत मां को लेकर गए एकेडमी

हेमंत अपनी मां और पूरे परिवार को लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन अकैडमी लेकर गए। इनका परिवार के साथ वहां का फोटो सेशन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पसंद किया गया।

Image credits: Our own
Hindi

मां का संघर्ष जान आ जाते हैं आंसू

हेमंत बताते हैं आज वह जो भी है अपनी मां और परिवार के संघर्ष की वजह से है। आज भी जब वह अपना पिछला समय याद करते हैं तो उनकी मां का संघर्ष उनके जहन में जरूर आता है।

Image credits: Our own

Black & White से कलर फुल..देखें शिवराज के बड़े बेटे का प्री-वेडिंग शूट

दुनिया के सबसे बड़े शिव: 6 फीट का तो पैर का अंगूठा, 10 KM दूर से दिखते

GIS में अरबपति खाएंगे यह शाही डिसेज, क्या अडानी-बिड़ला खाते हैं नॉनवेज

राजस्थान के इस खूबसूरत महल में आधी रात को सुनाई देती है चीखें, पानी के अंदर डूबे हैं चार मंजिल