Hindi

GIS में अरबपति खाएंगे यह शाही डिसेज, क्या अडानी-बिड़ला खाते हैं नॉनवेज

Hindi

GIS में वीवीआईपी लंच- डिनर होगा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में आए उद्योगपति, अडाणी, महिंद्रा, टाटा और बिड़ला समेत 30,000 से अधिक बिजनेस लीडर्स के लिए VVIP लंच- डिनर होगा। जिसमें राजस्थानी दाल-बाटी शामिल होंगे।

Image credits: Our own
Hindi

GIS में इन राज्यों के व्यंजन परोसे जाएंगे

समिट में मेहमानों के लिए एमपी के अलावा राजस्थान, बिहार, पंजाब और दक्षिण भारतीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे। वहीं थाई और चाइनीज फूड भी शामिल किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

सबसे खास डिश दाल-बाफले रहेगी

मालवा के दाल बाफले, निमाड़ के दाल पानिये, आमड़ी की भाजी और मटर मोगरी की सब्जी परोसी जाएगी। बुंदेलखंड से बरा, गक्कड़-भर्ता, चंबल का बफोरी के अलावा कई डिशेज बनाए गई हैं।

Image credits: Our own
Hindi

GIS का लंच-डिनर यहां होगा

समिट में आए बिजनेसमैन 24 और 25 फरवरी को मानव संग्रहालय में लंच करेंगे। तो 24 फरवरी का गाला डिनर भी यहीं आयोजित किया जाएगा। 25 फरवरी का डिनर भोपाल के होटलों में होगा।

Image credits: Our own
Hindi

मेन्यू में 15 तरह के स्वीट्स

मेन्यू में 15 तरह के स्वीट्स भी रहेंगे तो 5 तरह की चाट शामिल की गई है। समिट के मेन्यू को खास बनाने के लिए कई मसाले मुंबई और पुणे से मंगवाए गए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अडानी-बिडला हैं वेजिटेरियन

समिट का दो दिन का लंच-डिन पूरा शाकाहारी होगा। वहीं गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई बिजनेसमैन वेजिटेरियन हैं। उन्हें शाकाहारी भोजन करना ही पसंद है। 

Image credits: Our own

राजस्थान के इस खूबसूरत महल में आधी रात को सुनाई देती है चीखें, पानी के अंदर डूबे हैं चार मंजिल

जहां भगवान शिव और पार्वती ने रचाया था विवाह, वहीं इस कपल ने की शादी

राजस्थान के इस शहर को देखकर भूल जाएंगे मालदीव, देख कर फटी रह जाएंगी आंखें

9 साल, 5 असफलताएं और 4 सरकारी नौकरियां...IFS बनने की अनोखी कहानी