GIS में अरबपति खाएंगे यह शाही डिसेज, क्या अडानी-बिड़ला खाते हैं नॉनवेज
Rajasthan Feb 24 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
GIS में वीवीआईपी लंच- डिनर होगा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में आए उद्योगपति, अडाणी, महिंद्रा, टाटा और बिड़ला समेत 30,000 से अधिक बिजनेस लीडर्स के लिए VVIP लंच- डिनर होगा। जिसमें राजस्थानी दाल-बाटी शामिल होंगे।
Image credits: Our own
Hindi
GIS में इन राज्यों के व्यंजन परोसे जाएंगे
समिट में मेहमानों के लिए एमपी के अलावा राजस्थान, बिहार, पंजाब और दक्षिण भारतीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे। वहीं थाई और चाइनीज फूड भी शामिल किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
सबसे खास डिश दाल-बाफले रहेगी
मालवा के दाल बाफले, निमाड़ के दाल पानिये, आमड़ी की भाजी और मटर मोगरी की सब्जी परोसी जाएगी। बुंदेलखंड से बरा, गक्कड़-भर्ता, चंबल का बफोरी के अलावा कई डिशेज बनाए गई हैं।
Image credits: Our own
Hindi
GIS का लंच-डिनर यहां होगा
समिट में आए बिजनेसमैन 24 और 25 फरवरी को मानव संग्रहालय में लंच करेंगे। तो 24 फरवरी का गाला डिनर भी यहीं आयोजित किया जाएगा। 25 फरवरी का डिनर भोपाल के होटलों में होगा।
Image credits: Our own
Hindi
मेन्यू में 15 तरह के स्वीट्स
मेन्यू में 15 तरह के स्वीट्स भी रहेंगे तो 5 तरह की चाट शामिल की गई है। समिट के मेन्यू को खास बनाने के लिए कई मसाले मुंबई और पुणे से मंगवाए गए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अडानी-बिडला हैं वेजिटेरियन
समिट का दो दिन का लंच-डिन पूरा शाकाहारी होगा। वहीं गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई बिजनेसमैन वेजिटेरियन हैं। उन्हें शाकाहारी भोजन करना ही पसंद है।