डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चल रहा है। कोई रेगिस्तान में तो कोई समुद्र किनारे शादी कर रहा है, लेकिन राजस्थान के रहने वाले आशीष और रावी ने उत्तराखंड में शादी की, है, जिसकी चर्चा है।
आशीष और रावी ने उत्तराखंड में जमीन तल से करीब 6500 फीट की ऊंचाई पर स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में फेरे लिए हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी।
अब आशीष और रावी की शादी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है। दोनों पिछले करीब 9 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अपने घरवालों को शादी करने की इच्छा जताई।
दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी हो गए। तब ही निर्णय किया गया कि शादी को बेहद खास बनाया जाएगा। ऐसे में आशीष और रावी ने ही डिसीजन लिया कि शादी उत्तराखंड में होगी।
आशीष पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और रावी नेशनल लेवल की स्विमर है। दोनों ने यह शादी इसलिए मंदिर में की, वह लोगों को संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देना चाहते हैं।
केवल इतना ही नहीं लड़का और लड़की दोनों की तरफ से केवल 15-15 लोग शादी में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि जिस त्रियुगीनारायण मंदिर में यह शादी हुई है उसके लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग करवानी पड़ती है। यहां शादी करने के लिए 40 हजार रुपए का शुल्क चुकाना पड़ता है।