घाघरा-चोली में यूरोप के खतरनाक ज्वालामुखी पर चढ़ गई ये राजस्थानी महिला
Hindi

घाघरा-चोली में यूरोप के खतरनाक ज्वालामुखी पर चढ़ गई ये राजस्थानी महिला

 यूरोप के सबसे खतरनाक और ऊंचा ज्वालामुखी
Hindi

यूरोप के सबसे खतरनाक और ऊंचा ज्वालामुखी

राजस्थान के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली ढोली मीणा ने यूरोप के सबसे खतरनाक और ऊंचे ज्वालामुखी माउंट एटना (इटली) पर घाघरा-लुगड़ी पहनकर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

Image credits: Our own
ढोली मीणा दौसा जिले के एक छोटे से गांव की
Hindi

ढोली मीणा दौसा जिले के एक छोटे से गांव की

ढोली मीणा, दौसा जिले के एक छोटे से गांव की हैं। उनके शादी भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी से हुई है। इसी वजह से वह लंबे समय से यूरोप में रह रही हैं।

Image credits: Our own
विदेश धरती पर दिखाती देसी अंदाज
Hindi

विदेश धरती पर दिखाती देसी अंदाज

विदेश में रहने के बाद भी ढोली मीणा अपनी राजस्थानी संस्कृति और परंपरा से कभी दूर नहीं हुईं। जहां भी जाती हैं, वहां अपनी वेशभूषा और रीति-रिवाजों का प्रचार करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

विदेश उनके पहनाव देखकर थे हैरान

पिछले साल जब उन्होंने माउंट एटना की चढ़ाई की, तो यूरोप के लोगों ने उनके परिधान को देखकर आश्चर्य जताया। पारंपरिक परिधान पहनना उनके साहस और संस्कारों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

Image credits: Our own
Hindi

ढोली मीणा ने पूरे भारत को किया गौरवान्वित

ढोली मीणा ने बताया कि घाघरा-लुगड़ी सिर्फ एक पोशाक नहीं, बल्कि राजस्थान की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। उनकी इस अनूठी यात्रा ने राजस्थान ही नहीं, पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।

Image credits: Our own
Hindi

बिकनी गर्ल के बीच साड़ी में नजर आईं

ढोली मीणा की इस उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि संस्कृति और परंपरा को संजोते हुए भी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। वह बीच पर भी जाती हैं तो बिकनी गर्ल के बीच साड़ी में नजर आती हैं।

Image credits: Our own

54 की उम्र में भी डिप्टी CM दीया कुमारी फिट और खूबसूरत, क्या है राज

फटे कपड़े-10 रुपए में दिनभर मजदूरी करते-करते दिया UPSC और बन गया IAS

दुल्हन के खुल गए भाग्य:दूल्हे ने किया ऐसा काम, IAS-मंत्री नहीं कर पाते

JEE टॉपर ने IIT के बाद ठुकरा दी लाखों की नौकरी, लोग बोले-शानादर फैसला