घाघरा-चोली में यूरोप के खतरनाक ज्वालामुखी पर चढ़ गई ये राजस्थानी महिला
Rajasthan Feb 19 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
यूरोप के सबसे खतरनाक और ऊंचा ज्वालामुखी
राजस्थान के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली ढोली मीणा ने यूरोप के सबसे खतरनाक और ऊंचे ज्वालामुखी माउंट एटना (इटली) पर घाघरा-लुगड़ी पहनकर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ढोली मीणा दौसा जिले के एक छोटे से गांव की
ढोली मीणा, दौसा जिले के एक छोटे से गांव की हैं। उनके शादी भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी से हुई है। इसी वजह से वह लंबे समय से यूरोप में रह रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
विदेश धरती पर दिखाती देसी अंदाज
विदेश में रहने के बाद भी ढोली मीणा अपनी राजस्थानी संस्कृति और परंपरा से कभी दूर नहीं हुईं। जहां भी जाती हैं, वहां अपनी वेशभूषा और रीति-रिवाजों का प्रचार करती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
विदेश उनके पहनाव देखकर थे हैरान
पिछले साल जब उन्होंने माउंट एटना की चढ़ाई की, तो यूरोप के लोगों ने उनके परिधान को देखकर आश्चर्य जताया। पारंपरिक परिधान पहनना उनके साहस और संस्कारों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
Image credits: Our own
Hindi
ढोली मीणा ने पूरे भारत को किया गौरवान्वित
ढोली मीणा ने बताया कि घाघरा-लुगड़ी सिर्फ एक पोशाक नहीं, बल्कि राजस्थान की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। उनकी इस अनूठी यात्रा ने राजस्थान ही नहीं, पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।
Image credits: Our own
Hindi
बिकनी गर्ल के बीच साड़ी में नजर आईं
ढोली मीणा की इस उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि संस्कृति और परंपरा को संजोते हुए भी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। वह बीच पर भी जाती हैं तो बिकनी गर्ल के बीच साड़ी में नजर आती हैं।