दुल्हन के खुल गए भाग्य:दूल्हे ने किया ऐसा काम, IAS-मंत्री नहीं कर पाते
Hindi

दुल्हन के खुल गए भाग्य:दूल्हे ने किया ऐसा काम, IAS-मंत्री नहीं कर पाते

दहेज समाज की सबसे बुरी बीमारी
Hindi

दहेज समाज की सबसे बुरी बीमारी

दहेज एक ऐसा लालच है, जिसे कई IAS-डॉक्टर और मंत्री-विधायक तक मना नहीं करते। लेकिन जैसमलेर के एक दूल्हे ने शादी में अनूठी पहल की। लोग कहने लगे दुल्हन भाग्यवाली है जो ऐसा दूल्हा मिला।

Image credits: Our own
दूल्हे ने वैलेंटाइऩ डे पर कर दिया कमाल
Hindi

दूल्हे ने वैलेंटाइऩ डे पर कर दिया कमाल

समाज को आइना दिखाने वाले यह दूल्हे राजा परमजीत राठौड हैं, जैसलमेर के निवासी हैं। 14 फरवरी को करालिया गांव में निकिता भाटी से शादी की, दहेज नहीं लेने की पहल की खूब तारीफ हो रही है।

Image credits: Our own
सिर्फ शगुन में 1 रुपए लेकर की शादी
Hindi

सिर्फ शगुन में 1 रुपए लेकर की शादी

परमवीर, सिविल सेवा परीक्षार्थी हैं। शादी की रस्मों के दौरान लड़की वालों ने  उपहार स्वरूप एक थाली में रख ₹5,51,000 कैश दिए तो दूल्हे ने लौटा दिए। सिर्फ शगुन में 1 रुपए- नरियल लिया। 

Image credits: Our own
Hindi

दूल्हे ने कही दिल छूने वाली बात

परमवीर ने बताया, जब मुझे पैसों से भरा थाल दिया तो मुझे दुख हुआ कि आज भी  दहेज जैसी प्रथा जारी है। मैंने परिवार से बात कि यदि पढ़े-लिखे लोग बदलाव नहीं करेंगे, तो समाज कैसे सुधरेगा।

Image credits: Our own
Hindi

किसान के बेटे ने कर दिया कमाल

परमवीर के पिता ईश्वर सिंह, जो कि एक किसान हैं, उन्होंने बेटे के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने शादी के दौरान संकल्प लिया कि हमें दहेज जैसी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करना होगा।

Image credits: Our own
Hindi

अनोखी पहल की पूरे गांव में चर्चा

बता दें कि दुल्हन नितिका कंवर जेठूसिंह भाटी की बेटी हैं। जिसने पढ़ाई में मास्टर डिग्री की हुई है। अब उसके दूल्हे की अनोखी पहल ने पूरे गांव में इसे चर्चा का विषय बना दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

किस्मत वाली निकली यह दुल्हन

बता दें कि जब दूल्हे पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष की ओर से फैसे से भरा थाल लौटाया तो दुल्हन के पिता भावुक हो गए। कहा हमारी बेटी भाग्शाली है जो उसे ऐसा जीवनसाथ और परिवार मिला है।

Image credits: Our own

JEE टॉपर ने IIT के बाद ठुकरा दी लाखों की नौकरी, लोग बोले-शानादर फैसला

Gautam Adani का देखा ऐसा अंदाज़: ब्लैक सूट-लाल पगड़ी और हाथ में गुलाब

इस वैलेंटाइन डे जूनियर कपल की अनोखी Love Story सुन चौंक जाएंगे आप!

एक ही साल में जन्में, दोनों साथ कलेक्टर, दिलचस्प है IAS की लव स्टोरी