JEE टॉपर ने IIT के बाद ठुकरा दी लाखों की नौकरी, लोग बोले-शानादर फैसला
Rajasthan Feb 17 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
JEE मेन्स टॉपर की हर तरफ चर्चा
हाल ही में JEE मेन्स का रिजल्ट आया है। टॉपर की हर तरफ चर्चा है। इसी बीच जानिए साल 2017 में 360 में से 360 नंबर लाकर 100% परसेंटाइल हासिल करने वाले उदयपुर के कल्पित वीरवाल की कहानी।
Image credits: Our own
Hindi
आईआईटी बॉम्बे में मिला एडमिशन
JEE मेन्स में टॉप करने वाले कल्पित को आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन मिल गया। IIT पूरी करने के बाद कल्पित ने नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया। यानि वह प्लेसमेंट के लिए एप्लाई नहीं किया।
Image credits: Our own
Hindi
AcadBoost पर आते हैं लाखों स्टूडेंट्स
लॉखों की नौकरी नहीं लेकर कल्पेश ने खुद का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म AcadBoost लॉन्च किया। जिसके जरिए उन्होंनेJEE की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को टिप्स देना शुरू किया।
Image credits: Our own
Hindi
IIT से पास आउट से ज्यादा कमाई कर रहे
कल्पेश ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। उनके वीडियो को लाखों स्टूडेंट्स देखकर फ्यूचर बना रहे हैं। वह आज IIT से पास आउट स्टूडेंट्स से ज्यादा कमाई कर रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
8 घंटे पढ़कर हासिल किए 360 में से 360
कल्पित बताते हैं कि 2017 में जब टॉप किया था तो उनके दोस्त 15 या 16 घंटे पढ़ाई करते थे, लेकिन वो 8 घंटे पढ़ते थे। घर पर रहकर तैयारी करके 360 में से 360 अंक हासिल किए।
Image credits: Our own
Hindi
मौज मस्ती करते की IIT की पढ़ाई
कल्पित बताते हैं कि जब IIT की पढ़ाई कर रहे थे तो पहला साल उनका मौज मस्ती में चला गया। दूसरे साल में उन्होंने JEE स्टूडेंट्स को टिप्स देना शुरू किया। उनके टिप्स फायदेमंद होने लगे
Image credits: Our own
Hindi
कोटा में कोचिंग से किया किनारा
कल्पेश का कहना हैकि यदि वह चाहते तो कोटा भी जा सकते थे, जहां पर JEE की तैयारी के लिए काफी कोचिंग थी। बकायदा उन्हें कई ऑफर भी मिले, जहां पर उन्हें VIP हॉस्टल की सुविधा भी मिलती।