हाल ही में JEE मेन्स का रिजल्ट आया है। टॉपर की हर तरफ चर्चा है। इसी बीच जानिए साल 2017 में 360 में से 360 नंबर लाकर 100% परसेंटाइल हासिल करने वाले उदयपुर के कल्पित वीरवाल की कहानी।
JEE मेन्स में टॉप करने वाले कल्पित को आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन मिल गया। IIT पूरी करने के बाद कल्पित ने नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया। यानि वह प्लेसमेंट के लिए एप्लाई नहीं किया।
लॉखों की नौकरी नहीं लेकर कल्पेश ने खुद का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म AcadBoost लॉन्च किया। जिसके जरिए उन्होंनेJEE की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को टिप्स देना शुरू किया।
कल्पेश ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। उनके वीडियो को लाखों स्टूडेंट्स देखकर फ्यूचर बना रहे हैं। वह आज IIT से पास आउट स्टूडेंट्स से ज्यादा कमाई कर रहे हैं।
कल्पित बताते हैं कि 2017 में जब टॉप किया था तो उनके दोस्त 15 या 16 घंटे पढ़ाई करते थे, लेकिन वो 8 घंटे पढ़ते थे। घर पर रहकर तैयारी करके 360 में से 360 अंक हासिल किए।
कल्पित बताते हैं कि जब IIT की पढ़ाई कर रहे थे तो पहला साल उनका मौज मस्ती में चला गया। दूसरे साल में उन्होंने JEE स्टूडेंट्स को टिप्स देना शुरू किया। उनके टिप्स फायदेमंद होने लगे
कल्पेश का कहना हैकि यदि वह चाहते तो कोटा भी जा सकते थे, जहां पर JEE की तैयारी के लिए काफी कोचिंग थी। बकायदा उन्हें कई ऑफर भी मिले, जहां पर उन्हें VIP हॉस्टल की सुविधा भी मिलती।