Hindi

20000 करोड़ की मालकिन ये लड़की है कौन, जिनके महल को देखने लगती है लाइन

Hindi

गौरवी की मां राजस्थान की डिप्टी सीएम

जयपुर रॉयल फैमिली की प्रिंसेस और राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी की बेटी कुमारी गौरवी हमेशा चर्चा में रहती हैं। जो अमेरिका से पढ़ी हैं, लेकिन हर भारतीय संस्कृति को फॉलो करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात

गौरवी कुमारी की खूबसूरती और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती है। वहीं अगर उनकी दौलत की बात की जाए तो वह 20 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर के शाही सिटी पैलेस में रहती

गौरवी कुमारी वर्तमान में जयपुर के शाही सिटी पैलेस में रहती हैं। जिसे देखने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। भारतीय नागरिक 200 रुपए और विदेशी 700 देकर एंट्री करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थानी वेशभूषा में भी आती नजर

वेस्टर्न कपड़ों के अलावा गौरवी विशेष पर्व और त्यौहारों पर गौरवी राजस्थान की पारंपरिक पोशाक में भी नजर आती है। राजस्थानी वेशभूषा में भी इनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

हॉर्स राइडिंग और पोलो गेम का शौक

गौरवी कुमारी को हॉर्स राइडिंग का और पोलो गेम का भी काफी शौक है। 2017 में पेरिस में हुए इवेंट ले बॉल में गौरवी ने इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया था।

Image credits: Our own
Hindi

एक सामान्य लड़की की तरह जीती लाइफ

वर्तमान में गौरवी अपनी फैमिली के बिजनेस और अन्य ट्रस्ट को संभालती है। भले ही गौरवी की मां दीया कुमारी डिप्टी सीएम हैं, लेकिन गौरवी एक सामान्य लड़की की तरह ही जीवन जीती है।

Image credits: Our own
Hindi

गौरवी इन बिजनेस को संभालती

गौरवी जयगढ़ किला,सिटी पैलेस जयपुर, आमेर फोर्ट सहित अन्य ट्रस्ट का काम संभालती है। इसके अलावा कई होटल और स्कूल का भी संचालन करती है।

Image credits: Our own
Hindi

गौरवी कुमारी अभी सिंगल

30 जून 1999 को जन्मी गौरवी कुमारी अभी सिंगल हैं। वहीं उनके भाई पद्मनाभ जयपुर के राजघराने इस लिहाज से उनकी छोटी बहन गौरवी कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं।

Image credits: Our own

पहले IIT फिर UPSC : गजब इंटेलिजेंट है ये लेडी IAS, मौत को 3 बार दी मात

953 खिड़कियों वाला ऐसा महल जिसके सामने फेल है AC और Cooler

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ इन 7 जगह पर जाएं, सिर्फ 50 रुपए खर्च

बिना हाथ-पैर और बिना आंखों वाले दूल्हा-दुल्हन, पहली बार देखिए तस्वीरें