Hindi

पहले IIT फिर UPSC : गजब इंटेलिजेंट है ये लेडी IAS, मौत को 3 बार दी मात

Hindi

कौन हैं IAS अफसर प्रतिभा वर्मा

राजस्थान की महिला IAS अफसर प्रतिभा वर्मा इन दिनों ने सुर्खियों में है। वजह उनका काम करने का अंदाज जो दूसरे अफसरों से अलग है। वह  जयपुर में जिला परिषद सीईओ के पद सेवाएं दे रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

फील्ड पर जाकर करती हैं मॉनिटरिंग

प्रतिभा वर्मा की देखरेख में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के तहत काफी काम करवाए जा रहे हैं। खुद कार्यों की मॉनिटरिंग फील्ड में जाकर कर रही हैं। वह सीकर में SDM रह चुकी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

प्रतिभा उत्तर प्रदेश की रहने वाली

प्रतिभा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। दिल्ली में आईआईटी से बीटेक करने के बाद उन्हें एक मोबाइल प्रोडक्शन कंपनी में लाखों की नौकरी भी मिल गई। लेकिन इसे भी छोड़ दिया।

Image credits: Our own
Hindi

2018 में IRS अफसर बनीं

प्रतिभ वर्मा से सपना था कि उन्हें IAS बनना है। इसलिए  UPSC की तैयारी शुरू की। 2017 में वह पास नहीं कर पाईं, लेकिन 2018 में 489वीं रैंक लाकर IRS अफसर बन गईं।

Image credits: Our own
Hindi

कमिश्नर की नौकरी भी छोड़ दी

IRS में नौकरी मिलने के बाद उन्हें नागपुर में बतौर इनकम टैक्स कमिश्नर सरकारी नौकरी मिल गई थी। लेकिन वह खुश नहीं थीं, क्योंकि उनको तो आईएएस ही बनना था। इसलिए तीसरा अटेंप्ट दिया।

Image credits: Our own
Hindi

मौत को मात देकर बनीं IAS

प्रतिभा को 2019 में पहले इन्हें डेंगू हो गया। फिर 2020 में टाइफाइड और आखिर में कोरोना। लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ, तीनों को मात देकर 2020 में परीक्षा पास करके आईएएस बन गईं।

Image credits: Our own

953 खिड़कियों वाला ऐसा महल जिसके सामने फेल है AC और Cooler

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ इन 7 जगह पर जाएं, सिर्फ 50 रुपए खर्च

बिना हाथ-पैर और बिना आंखों वाले दूल्हा-दुल्हन, पहली बार देखिए तस्वीरें

राजस्थान को क्यों कहा जाता है 'रंगीला राजस्थान'? आप भी जान लीजिए कारण