Hindi

राजस्थान को क्यों कहा जाता है 'रंगीला राजस्थान'?

देश और दुनिया में राजाओं का राज्य और किलों का राज्य के नाम से मशहूर राजस्थान के आगे एक वर्ड हमेशा जोड़ा जाता है रंगीला

Hindi

राजस्थान के जिलों को उनके रंगों से जाना जाता है

राजस्थान के अलग-अलग जिलों को उनके रंगों के नाम से पहचाना जाता है। उदाहरण के तौर पर राजधानी जयपुर पिंक सिटी के नाम से।

Image credits: Our own
Hindi

जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से जानते हैं

वही जोधपुर ब्लू सिटी और जैसलमेर गोल्डन सिटी। यहां के लोग अपने घरों पर यह रंग करवाकर शहर की पहचान बनाए हुए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इसी कारण राजस्थान को 'रंगीला राजस्थान' बोलते है

यही कारण है कि राजस्थान को रंगीला राजस्थान कहा जाता है। दरअसल राजाओं के राज के समय से ही शहरों को अलग-अलग रंगों में रंगा गया था।

Image credits: Our own
Hindi

नई पीढ़ी कर रही पुरानी परंपरा का निर्वहन

अब वर्तमान में नई पीढ़ी भी पुरानी परंपरा रखते हुए घरों पर वही रंग करवाती है। जिस रंग से उनके शहर की पहचान है।

Image credits: Our own

रईसी प्रिंसेस जैसी, 100 करोड़ की मालकिन, फिर भी सिंगल हैं लेडी विधायक

छुट्टियों में जयपुर जाने का है प्लान, तो जरूर एक्सप्लोर करें ये 5 खूबसूरत जगह, शाही जिंदगी का होगा एहसास

अ से अनार तक नहीं पढ़ा ये शख्स कमा रहा करोड़ों, अमेरिका-दुबई तक चर्चा

Valentine वीक बनाना है रोमांटिक, तो हर कपल को यहां जरूर जाना चाहिए