Hindi

Valentine वीक बनाना है रोमांटिक, तो हर कपल को यहां जरूर जाना चाहिए

Hindi

प्यार करने वालों के लिए रोमांटिक जगह

वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है, प्यार करने वालों के लिए यह सप्ताह बेहद खास होता है। इसी बीच जानिए राजस्थान की वो रोमांटिक जगह…जहां घूमना कपल के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

कपल के लिए यह पैलेस है जन्नत

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जहां सालभर सुहावना मौसम रहता है। कपल वेलेंटाइन डे वीक यहां प्यार भरे पल बिता सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नक्काशी के लिए विश्व प्रसिद्ध यह जगह

माउंट आबू प्राकृतिक सौंदर्य धार्मिक नगरी के लिए मशहूर है। यहां का दिलवाड़ा जैन मंदिर अपनी अद्भुत संगमरमर नक्काशी के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

Image credits: Our own
Hindi

माउंट आबू की नक्की झील

माउंट आबू की नक्की झील, शांत जल और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है। लवर्स के लिए यहां पल गुजराना बेहद खास होगा।

Image credits: Our own
Hindi

माउंट आबू का हर कोना स्वर्ग

माउंट आबू का हर कोना एक मनमोहक पर्यटन स्थल की तरह है, जो हर किसी को आकर्षित करता है। यहां आकर शांति मिलती है।

Image credits: Our own
Hindi

यहां गर्मी में मिलती ठंडक

 गर्मियों में माउंट आबू का तापमान ठंडा और सुहावना बना रहता है, जो सैलानियों को लुभाता है। जहां देश ही नहीं, विदेश से भी लोग घूमने आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हरी-भरी अरावली की पहाड़ियां

माउंट आबू में हरी-भरी अरावली की पहाड़ियां यहां ट्रेकिंग और एडवेंचर के लिए आदर्श मानी जाती हैं। जो सुंदरता और शांति के कारण एक आदर्श पिकनिक स्थल भी है।

Image credits: Our own

जयपुर में इस जगह को एक्सपलोर करने के बाद भूल जाएंगे स्वीटजरलैंड और मालदीव

मंत्री-विधायक की खूबसूरत बेटियां, हर कोई जानना चाहता है इनका वैलेंटाइन

फिल्म के लिए सबकुछ करना पड़ता है, हीरोइन ने बताया बॉलीवुड का घिनौना सच

कौन है ये लेडी सिंघम जो जाएगी जेल? माफिया के कनेक्शन में करा दी थू-थू