Hindi

कौन है ये लेडी सिंघम जो जाएगी जेल? माफिया के कनेक्शन में करा दी थू-थू

Hindi

पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चुकी है?

राजस्थान के कई थानों में पोस्टेड रह चुकी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। वह ड्रग माफिया को फरार कराने के आरोप में पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

जज ने सीमा को भेजा नोटिस

 सीमा की जमानत रद्द करने के संबंध में हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया गया है। यानि उसका जेल जाना लगभग तय है। जस्टिस फरजंद अली के द्वारा सीमा को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। 

Image credits: Our own
Hindi

सरकार के महाधिवक्ता पेश किया आवदेन

 पहले जमानत के आदेश पर कोर्ट ने यह नहीं माना था कि मामला एनडीपीएस एक्ट से भी जुड़ा है। लेकिन अब सरकार के महाधिवक्ता ने जमानत रद्द करने का प्रार्थना पत्र पेश किया।

Image credits: Our own
Hindi

10 लाख लेकर ड्रग माफिया को भगाया था

बता दें कि सीमा जाखड़ आज से करीब 3 साल पहले राजस्थान के सिरोही जिले के बरलूट पुलिस थाने की स्टेशन हाउस ऑफिसर थी। उन्होंने 10 लाख रुपए लेकर एक ड्रग माफिया को फरार करवा दिया था।

Image credits: Our own
Hindi

शादी की भी जमकर हुई थी चर्चा

फरारी के दौरान ही सीमा जाखड़ ने जोधपुर में शादी की थी। 2022 में सीमा को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन बाद में उसे कोर्ट में जमानत मिल चुकी थी। सीमा को पुलिस से बर्खास्त कर दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

लेडी सिंघम के नाम से फेमस

ड्रग माफिया को फरार करवाने के पहले सीमा लेडी सिंघम के नाम से पहचानी जाती थी। वह जिस इलाके में रहती वहां वारदातें भी काफी कम होती थी। सीमा  सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फेमस थी।

Image credits: Our own
Hindi

लग्जरी लाइफ़स्टाइल की भी शौकीन

सीमा जाखड़ लग्जरी लाइफ़स्टाइल की भी शौकीन रह चुकी है। पहले उन्हें महंगी गाड़ियों और महंगी मोबाइलों के साथ भी देखा जा चुका था। उसके फेसबुक अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स थे।

Image credits: Our own

SP पत्नी का अधूरा काम पूरा करेगा IPS पति, सुपरहिट है वर्दी वाला ये कपल

किन्नर बनना चाहता था राजस्थान का लड़का! ऑपरेशन में हुआ बवाल, फिर...

कौन है लकी चार्म छोरा, जिससे बॉलीवुड स्टार तक सलाह लेकर बदलते किस्मत!

आर्मी की सबसे खूबसूरत ऑफिसर, 'मिस इंडिया' होकर भी बन गईं लेफ्टिनेंट