कौन है ये लेडी सिंघम जो जाएगी जेल? माफिया के कनेक्शन में करा दी थू-थू
Rajasthan Feb 02 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चुकी है?
राजस्थान के कई थानों में पोस्टेड रह चुकी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। वह ड्रग माफिया को फरार कराने के आरोप में पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चुकी है।
Image credits: Our own
Hindi
जज ने सीमा को भेजा नोटिस
सीमा की जमानत रद्द करने के संबंध में हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया गया है। यानि उसका जेल जाना लगभग तय है। जस्टिस फरजंद अली के द्वारा सीमा को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
सरकार के महाधिवक्ता पेश किया आवदेन
पहले जमानत के आदेश पर कोर्ट ने यह नहीं माना था कि मामला एनडीपीएस एक्ट से भी जुड़ा है। लेकिन अब सरकार के महाधिवक्ता ने जमानत रद्द करने का प्रार्थना पत्र पेश किया।
Image credits: Our own
Hindi
10 लाख लेकर ड्रग माफिया को भगाया था
बता दें कि सीमा जाखड़ आज से करीब 3 साल पहले राजस्थान के सिरोही जिले के बरलूट पुलिस थाने की स्टेशन हाउस ऑफिसर थी। उन्होंने 10 लाख रुपए लेकर एक ड्रग माफिया को फरार करवा दिया था।
Image credits: Our own
Hindi
शादी की भी जमकर हुई थी चर्चा
फरारी के दौरान ही सीमा जाखड़ ने जोधपुर में शादी की थी। 2022 में सीमा को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन बाद में उसे कोर्ट में जमानत मिल चुकी थी। सीमा को पुलिस से बर्खास्त कर दिया है।
Image credits: Our own
Hindi
लेडी सिंघम के नाम से फेमस
ड्रग माफिया को फरार करवाने के पहले सीमा लेडी सिंघम के नाम से पहचानी जाती थी। वह जिस इलाके में रहती वहां वारदातें भी काफी कम होती थी। सीमा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फेमस थी।
Image credits: Our own
Hindi
लग्जरी लाइफ़स्टाइल की भी शौकीन
सीमा जाखड़ लग्जरी लाइफ़स्टाइल की भी शौकीन रह चुकी है। पहले उन्हें महंगी गाड़ियों और महंगी मोबाइलों के साथ भी देखा जा चुका था। उसके फेसबुक अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स थे।