SP पत्नी का अधूरा काम पूरा करेगा IPS पति, सुपरहिट है वर्दी वाला ये कपल
Rajasthan Feb 01 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
IPS रंजिता शर्मा की जगह उनके पति
राजस्थान सरकार ने IPS अफसरों का तबादला किया है। दौसा जिले की एसपी रंजीता शर्मा का ट्रांसफर किया गया है। अब उनकी जगह उनके पति सागर राणा को दौसा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
IPS रंजिता शर्मा दौसा T0 जयपुर
इस फेरबदल के तहत आईपीएस रंजीता शर्मा को जयपुर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।आईपीएस रंजीता शर्मा को 22 फरवरी 2023 को दौसा जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था।
Image credits: Our own
Hindi
IPS रंजिता शर्मा के कड़े फैसले
IPS रंजिता शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान साइबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और संगठित अपराधों के खिलाफ कई प्रभावी अभियान चलाए। उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कार्रवाई हुईं।
Image credits: Our own
Hindi
IPS रंजीता की इसलिए चर्चा
IPS रंजीता ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कई अहम कदम उठाए और जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Image credits: Our own
Hindi
IPS सागर राणा 2019 बैच के अधिकारी
IPS सागर राणा 2019 बैच के अधिकारी हैं। सांचौर में एसपी रह चुके हैं। अब पत्नी के तबादले के बाद उन्हें दौसा की कमान सौंपी गई है। सागर राणा को ईमानदार और कड़े फैसले के लिए जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
पत्नी के अधूरे काम को करेंगे पूरा
सागर राणा से उम्मीद की जा रही है कि वे जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। वे पत्नी के अधूरे काम को उनसे पूरा होने की उम्मीद है।