Hindi

कहां हैं यह रहस्यमयी हवेलियां, छिपे हैं अनसुने किस्से और अनदेखे राज

Hindi

बीकानेर की रहस्यमी हवेलियां

नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर आज राजस्थान में ऐतिहासिक पर्यटक स्थल और हवेलियां पर्यटकों से गुलजार है। इस बीच बीकानेर की उन हवेलियों के बारे में जानिए जो रहस्यमी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हर कोई दीदार करना चाहता

इन हवेलियों पर की गई नक्काशी, झरोखों का हर कोई दीदार करना चाहता है। इन हवेलियों में अनगिनत तहखाने भी मौजूद है।

Image credits: Our own
Hindi

1486 में बना था बीकानेर

दरअसल बीकानेर राजपूतों की 21 रियासतों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 1486 में राव बीका ने इस शहर की स्थापना की थी। एक अनुमान के मुताबिक यहां पर हजार हवेलियां है।

Image credits: Our own
Hindi

हवेलियों में विक्टोरिया युग की मेहराबें

हर हवेली पर आपको स्थापत्य कला देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं रंगीन कांच, विक्टोरिया युग की मेहराबें भी आपको इन हवेलियों में देखने को मिलेगी।

Image credits: Our own
Hindi

हवेलियां अपना रंग बदलती हैं

 सूरज की रोशनी के हिसाब से यह हवेलियां अपना रंग बदलती है। क्योंकि इनमें लगाई गई ईंट और पत्थर ही ऐसे हैं जिन पर सूरज की रोशनी तेज या कम रहने पर वह कम चमकीली नजर आती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बीकानेर में ये हवेली ज्यादा फेमस

बीकानेर में रामपुरिया हवेली, कोठारी हवेली, जैन हवेली, सोपानी हवेली, श्रीमंतों की हवेली,दागा चौक हवेली जैसी कई हवेलियां मशहूर है।

Image credits: Our own

मोनालिसा ने दस दिन में कमाए 10 करोड?,क्यों कुंभ से मुंह छिपाकर भागी

Glowing Skin का सीक्रेट है इस जानवर का दूध, 1 लीटर की कीमत है 7 हजार

4th क्लास की बच्ची के IPS भी मुरीद, हर किसी के पास नहीं होता ये टैलेंट

कौन है यह लेडी SP? एक साथ किया 19 टीआई का तबादला, कहानी एकदम फिल्मी