Hindi

Glowing Skin का सीक्रेट है इस जानवर का दूध, 1 लीटर की कीमत है 7 हजार

Hindi

राजस्थानी गधों की पूरी दुनिया में डिमांड

देश में आपने महंगे घोड़ों और बाकी जानवरों के बारे में तो खूब सुना होगा। लेकिन गधा जिसे कोई खरीदना नहीं चाहता, उन्हीं राजस्थानी गधों की पूरी दुनिया में डिमांड है।

Image credits: Our own
Hindi

देश में केवल 439 हलारी गधे बचे

राजस्थान के फीमेल गधों का दूध ही हजारों रुपए में बिकता है। हम बात कर रहे हैं हलारी नस्ल के गधों की। पूरे देश में केवल 439 हलारी गधे बचे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

10 फीसदी बीकानेर के अनुसंधान केंद्र में

सबसे ज्यादा गधे वर्तमान में करीब 10 फीसदी बीकानेर के अनुसंधान केंद्र में है। इनके दूध की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दूध की कीमत 5 से 7 हजार रुपए प्रति लीटर बिकता है।

Image credits: Our own
Hindi

इनके दूध से बनते हैं कॉस्मेटिक आइटम

बता दें कि गधी के दूध को कॉस्मेटिक आइटम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बताया जाता है कि इस दूध को अगर आप चेहरे पर लगाते हैं खूबसूरती और रंग में निखार आता है।

Image credits: Our own
Hindi

स्किन डिसीज होती है दूर

इतना ही नहीं यदि किसी को स्किन डिजीज हो तो भी यह दूध काफी गुणकारी होता है। एक बार में मादा करीब एक से सवा किलो तक दूध देती है।

Image credits: Our own
Hindi

बीकानेर में होती है गधों की टेस्टिंग

राजस्थान में हलारी नस्ल की मादा के गर्भधारण पर गोद भराई की रस्म भी की जाती है। राजस्थान के बीकानेर अनुसंधान केंद्र में इनकी समय-समय पर टेस्टिंग की जाती है।

Image credits: Our own

4th क्लास की बच्ची के IPS भी मुरीद, हर किसी के पास नहीं होता ये टैलेंट

कौन है यह लेडी SP? एक साथ किया 19 टीआई का तबादला, कहानी एकदम फिल्मी

71 लाशों के दर्द वाली दुल्हन: जिसकी शादी में आए कई मंत्री और राज्यपाल

क्या है पानी के अंदर डूबे इस महल का रहस्य, जानकर होगी हैरानी