क्या है पानी के अंदर डूबे इस महल का रहस्य, जानकर होगी हैरानी
Rajasthan Jan 16 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:social media
Hindi
कहां है जल महल
भारत की इस अद्भुत ऐतिहासिक धरोहर का नाम 'जल महल' है, जो राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है। यह महल मान सागर झील के बीचों-बीच बना हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
राजपूतों ने बनवाया था जल महल
जल महल को राजपूत शासकों ने बनवाया गया था। महल का डिज़ाइन इस तरह बनाया गया है कि यह झील के पानी में पूरी तरह से घुल-मिल जाता है, मानो झील और महल एक-दूसरे के पूरक हों।
Image credits: social media
Hindi
रोमांटिक महल
इस महल को रोमांटिक महल के नाम से भी जाना जाता है। यहां राजा अपनी रानी के साथ वक्त बिताते थे।
Image credits: social media
Hindi
पांच मंजिला है जल महल
इस महल के बारे में खास बात ये है कि ये महल पांच मंजिला है लेकिन इसका सिर्फ एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखता है।