Hindi

क्या है पानी के अंदर डूबे इस महल का रहस्य, जानकर होगी हैरानी

Hindi

कहां है जल महल

भारत की इस अद्भुत ऐतिहासिक धरोहर का नाम 'जल महल' है, जो राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है। यह महल मान सागर झील के बीचों-बीच बना हुआ है। 

Image credits: social media
Hindi

राजपूतों ने बनवाया था जल महल

जल महल को राजपूत शासकों ने बनवाया गया था। महल का डिज़ाइन इस तरह बनाया गया है कि यह झील के पानी में पूरी तरह से घुल-मिल जाता है, मानो झील और महल एक-दूसरे के पूरक हों।

Image credits: social media
Hindi

रोमांटिक महल

इस महल को रोमांटिक महल के नाम से भी जाना जाता है। यहां राजा अपनी रानी के साथ वक्त बिताते थे।

Image credits: social media
Hindi

पांच मंजिला है जल महल

इस महल के बारे में खास बात ये है कि ये महल पांच मंजिला है लेकिन इसका सिर्फ एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखता है।

Image credits: social media

सलमान के चक्कर में बुरे फंसे थे सैफ, जानें 27 साल पहले का वो वाकया?

कभी खाईं हैं इंडिया की यह डिशेज, जिन्हें विदेशी भी बड़े चाव से खाते

16 साल उम्र और 16 हज़ार स्टूडेंट: कौन है ये टीचर जिसके CM और PM भी फैन

देश की 8 यंग लेडी ऑफिसर्स: कोई 21 तो कोई 22 साल में बन गया IAS अफसर