16 साल उम्र और 16 हज़ार स्टूडेंट: कौन है ये टीचर जिसके CM और PM भी फैन
Rajasthan Jan 15 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
16 साल की टीचर के 16 हजार स्टूडेंट
जयपुर में आयोजित यूथ आइकन अवॉर्ड में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर की गौरी माहेश्वरी को सम्मानित किया है। जिसकी उम्र 16 साल है, लेकिन इसके16 हजार स्टूडेंट्स है।
Image credits: Our own
Hindi
विदेशों के स्टूडेंट कैलीग्राफी सीख रहे
गौरी कैलीग्राफी की टीचर है। जो ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस देश के स्टूडेंट्स को भी कैलीग्राफी सीख रही है। भारतीय सेना के जवानों को भी यह कैलीग्राफी सीखा चुकी है।
Image credits: Our own
Hindi
पत्थरों पर शब्दों को उकेरने की कला
कैलीग्राफी हाथ की बनी प्रेजेंटेशन, मेमोरियल डॉक्यूमेंट, लीगल डॉक्यूमेंट बनाने और पत्थरों पर शब्दों को उकेरने सहित अन्य कामों में काम आने वाली कला है। जो विदेशों में इसका प्रचलन है।
Image credits: Our own
Hindi
पीएम मोदी भी शेयर कर चुके हैं स्टोरी
साल 2022 में गौरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिला था। पीएम मोदी ने भी गौरी की स्टोरी ट्वीट कर चुके हैं। गौरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
Image credits: Our own
Hindi
कैलीग्राफी का बचपन से ही था शौक
गौरी बताती है कि बचपन से ही उसे कैलीग्राफी का शौक का था। लेकिन जब वह इसकी कोचिंग लेने गई तो गौरी की उम्र को देखते हुए टीचर ने मना कर दिया। लेकिन रिक्वेस्ट की तो टीचर भी मान गई।
Image credits: Our own
Hindi
गौरी का अब एक ही सपना
गौरी भारत ही नहीं विदेशों के लोगों भी यह कला सीखा रही हैं। गौरी का एक सपना है कि वह खुद का एक ऐप लॉन्च करें जिससे वह लोगों को कैलीग्राफी सीखा सके। गौरी सामाजिक कार्य भी करती है।