16 साल उम्र और 16 हज़ार स्टूडेंट: कौन है ये टीचर जिसके CM और PM भी फैन
Hindi

16 साल उम्र और 16 हज़ार स्टूडेंट: कौन है ये टीचर जिसके CM और PM भी फैन

16 साल की टीचर के 16 हजार स्टूडेंट
Hindi

16 साल की टीचर के 16 हजार स्टूडेंट

जयपुर में आयोजित यूथ आइकन अवॉर्ड में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर की गौरी माहेश्वरी को सम्मानित किया है। जिसकी उम्र 16 साल है, लेकिन इसके16 हजार स्टूडेंट्स है।

Image credits: Our own
विदेशों के स्टूडेंट कैलीग्राफी सीख रहे
Hindi

विदेशों के स्टूडेंट कैलीग्राफी सीख रहे

 गौरी कैलीग्राफी की टीचर है। जो ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस देश के स्टूडेंट्स को भी कैलीग्राफी सीख रही है। भारतीय सेना के जवानों को भी यह कैलीग्राफी सीखा चुकी है।

Image credits: Our own
पत्थरों पर शब्दों को उकेरने की कला
Hindi

पत्थरों पर शब्दों को उकेरने की कला

कैलीग्राफी हाथ की बनी प्रेजेंटेशन, मेमोरियल डॉक्यूमेंट, लीगल डॉक्यूमेंट बनाने और पत्थरों पर शब्दों को उकेरने सहित अन्य कामों में काम आने वाली कला है। जो विदेशों में इसका प्रचलन है।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम मोदी भी शेयर कर चुके हैं स्टोरी

साल 2022 में गौरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिला था। पीएम मोदी ने भी गौरी की स्टोरी ट्वीट कर चुके हैं। गौरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Image credits: Our own
Hindi

कैलीग्राफी का बचपन से ही था शौक

गौरी बताती है कि बचपन से ही उसे कैलीग्राफी का शौक का था। लेकिन जब वह इसकी कोचिंग लेने गई तो गौरी की उम्र को देखते हुए टीचर ने मना कर दिया। लेकिन रिक्वेस्ट की तो टीचर भी मान गई।

Image credits: Our own
Hindi

गौरी का अब एक ही सपना

 गौरी भारत ही नहीं विदेशों के लोगों भी यह कला सीखा रही हैं। गौरी का एक सपना है कि वह खुद का एक ऐप लॉन्च करें जिससे वह लोगों को कैलीग्राफी सीखा सके। गौरी सामाजिक कार्य भी करती है।

Image credits: Our own

देश की 8 यंग लेडी ऑफिसर्स: कोई 21 तो कोई 22 साल में बन गया IAS अफसर

पैंट-शर्ट और किलर मुस्कान: स्टाइल के तो क्या ही कहने, कौन है लेडी IAS

ऐसा शहर जहां 100 से ज्यादा आईलैंड, गोवा-मुंबई भी फीके...फ्री में घूमें

कहां है देश का सबसे बड़ा किला, पूरा घूमेंगे तो लग जाएंगे 6 घंटे...