कहां है देश का सबसे बड़ा किला, पूरा घूमेंगे तो लग जाएंगे 6 घंटे...
Rajasthan Jan 08 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान में है देश का सबसे बड़ा किला
भारत के ज्यादातर इलाकों में राजाओं का राज रहा। ऐसे में यहां बड़े-बड़े किले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत देश का सबसे बड़ा किला राजस्थान में है।
Image credits: Our own
Hindi
जोधपुर का मेहरानगढ़ फोर्ट
भारत का सबसे बड़ा किला जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ फोर्ट है। करीब 1200 एकड़ एरिया में यह किला बना हुआ है। जिसे यदि आप पूरा देखेंगे तो आपको 5 से 6 घंटे लग जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित
इसे जोधपुर शहर से दूर बनाया गया था। जो एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित था। लेकिन जैसे-जैसे जोधपुर की आबादी बढ़ती गई वैसे-वैसे यह किला अब जोधपुर शहर के बीचों-बीच ही नजर आने लगा है।
Image credits: Our own
Hindi
राव जोधा ने बनवाया था जोधपुर का किला
इस महल में करीब चार से पांच फ्लोर है। जिनमें पुराने समय में बनाए गए शीशमहल,दरबार हॉल आदि सम्मिलित है। इस किले का निर्माण राव जोधा के द्वारा करवाया गया था।
Image credits: Our own
Hindi
इस किले में हैं 7 दरवाजे
अमूमन ज्यादातर किलों में एक दरवाजा होता है लेकिन इस किले में कुल सात दरवाजे हैं। वर्तमान में इसके अंदर एक म्यूजियम भी बनाया गया है। जहां आप जोधपुर के इतिहास को जान सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
युद्ध के समय वाली एक तोप भी रखी
यहां पुराने समय में युद्ध में काम आने वाली एक तोप भी रखी गई है। इसके साथ ही आप इस किले की चारदिवारी के पास खड़े होकर पूरे जोधपुर का दीदार कर सकतेहैं।