Hindi

न शिमला न कश्मीर: कपल का फैवरेट है ये शहर, हुईं सबसे ज्यादा OYO बुकिंग

Hindi

OYO ने जारी की अपनी वार्षिक रिपोर्ट

साल 2024 के समाप्त होने पर oyo ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट Travelopedia 2024 जारी की है। जिसमें बताया गया है कि इस साल कपल का पसंदीदा शहर कौन सा रहा। जहां सबसे ज्यादा बुकिंग हुई।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली, मुंबई , शिमला से आगे निकला जयपुर

साल 2024 में दिल्ली, मुंबई , शिमला, मनाली जैसे शहर कम पसंद किए गए हैं।‌ उनकी तुलना में हैदराबाद और जयपुर को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। पिंकसिटी पहले स्थान पर है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर लोगों को इसलिए पसंद

जयपुर को पसंद करने का सबसे बड़ा कारण कंपनी ने बताया है कि अन्य शहरों की तुलना में यह शहर सस्ता है और घूमने के लिए काफी गुंजाइश है ।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर सुकून का शहर

जयपुर में सुकून है । यह धार्मिक शहर है और साथ ही हेरीटेज सिटी है । इसलिए साल 2024 में यहां बड़ी संख्या में लोग आए हैं और उन्होंने होटल बुक किए हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

साल 2024 धार्मिक पर्यटन के नाम

कंपनी का कहना है कि साल 2024 धार्मिक पर्यटन के नाम रहा है । यही कारण है हरिद्वार , वाराणसी , पुरी, देवघर, गोवर्धन जैसे धार्मिक पर्यटन क्षेत्र बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

विदेशियों को भी पसंद राजस्थान

जयपुर भारत का एकमात्र ऐसा शहर है, जहां देशी ही नहीं विदेशी लोग भी पसंद करते हैं। राजस्थान के कई शहरों में विदेशी टूरिस्ट पूरी साल आते हैं।

Image credits: Our own

UP के बाद कहां सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी, MP-राजस्थान बिहार का नंबर?

न क्रीम-न फेस पैक, 10 Rs. की चीज से चेहरे पर आएगा जया किशोरी जैसा ग्लो

कुंवारी बेटियां पैदा कर रहीं बच्चे: मां-बाप खुद करवाते, वो भी भारत में

जानिए कौन है IPS वैभव कृष्ण? जो संभालेंगे महाकुंभ का भार