Hindi

कुंवारी बेटियां पैदा कर रहीं बच्चे: मां-बाप खुद करवाते, वो भी भारत में

Hindi

शादी से पहले बच्चे पैदा करने की प्रथा

राजस्थान कितने ही आगे निकल गया हो। लेकिन अजीबोगरीब परंपराओं का निर्वहन आज भी किया जाता है। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के आदिवासियों में आज भी  शादी से पहले बच्चे पैदा करने की प्रथा है।

Image credits: Our own
Hindi

12 से 15 साल में बच्चा पैदा करती लड़कियां

इस प्रथा के तहत लड़कियों को शादी से पहले ही लिव इन में रहकर बच्चा पैदा करना होता है। लड़कियों की उम्र 12 से 15 साल होती है। प्रथा का निर्वहन करते हुए कई की तो मौत हो जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

मेले में जाकर लड़की कर लेते हैं पसंद

इस प्रथा में लड़की एक को छोड़कर दूसरे के साथ भी रह सकती है। इस जनजाति में गणगौर पर्व का मेला लगता है जिसमें एक दूसरे को पसंद करते हैं और फिर लिव इन में रहकर बच्चे पैदा करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इस प्रथा में कई तो मौत तक हो जाती

इस जनजाति में संबंध बनाने से एचआईवी संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है। तमाम अभियान चलाने के बाद भी आदिवासी इस परंपरा को निभाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पहले माता-पिता बनते फिर पति-पत्नी

बता दें कि जब नाबालिग लड़का और लड़की माता-पिता बन जाते हैं, तो इसके बाद आदिवासी समाज इनकी रीति-रिवाज के मुातबिक धूमधाम से विवाह भी करवाता है।

Image credits: Our own
Hindi

स प्रथा पर रोक लगनी जरूरी

हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा होने से शिशु मृत्यु दर ज्यादा रहती है। वहीं बच्चों को जन्म देने वाली मां की भी मौत का खतरा बना रहता है। ऐसे में इस प्रथा पर रोक लगनी जरूरी है।

Image credits: Our own

जानिए कौन है IPS वैभव कृष्ण? जो संभालेंगे महाकुंभ का भार

जयपुर की वो रोमांटिक डेस्टिनेशन, जहां हर कपल को एक बार जरूर जाना चाहिए

छोटे से गांव से बने 150 IAS और IPS, कोई पुलिस कमिश्नर-कोई मुख्य सचिव

कौन हैं 100 एनकाउंटर कर चुका ये IPS, UP में दिखता राजस्थान वाला एक्शन