कौन हैं 100 एनकाउंटर कर चुका ये IPS, UP में दिखता राजस्थान वाला एक्शन
Rajasthan Jan 04 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
IPS अनिल कुमार का नाम सुर्खियों में
यूपी में पोस्टेड IPS अनिल कुमार का नाम सुर्खियों में है। 8 साल की नौकरी में वह 104 एनकाउंटर कर चुके हैं। इन्हें उत्तर प्रदेश में"एक्शन ऑन द स्पॉट"ऑफिसर के नाम से जाना जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
छोटे से गांव के रहने वाले हैं IPS
यह मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं। इनका गांव झुंझुनू में जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर अलसीसर की रामोजी की ढाणी में है।
Image credits: Our own
Hindi
छोटी बहन डॉक्टर मंजू भी IAS
आईपीएस अनिल कुमार की छोटी बहन डॉक्टर मंजू भी IAS ऑफिसर हैं। अधिकारी ने बचपन में ही सोच लिया था कि उन्हें यूपीएससी पास करना है। इन्होंने पांच बार में एग्जाम क्रैक किया है।
Image credits: Our own
Hindi
पुलिस अफसर से पहले थे MBBS डॉक्टर
अनिल कुमार ने दसवीं कक्षा में इन्होंने 89 और 12वीं में 90% अंक हासिल किए। फिर जोधपुर में एमबीबीएस करके दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया।
Image credits: Our own
Hindi
IPS से पहले बने रेलवे अफसर
साल 2009 में पहली बार इनका चयन आईआरपीएस पद पर हुआ। इन्होंने उस नौकरी को ज्वाइन किया और फिर लगातार तैयारी जारी रखी। इसके बाद यह दिल्ली में ACP भी बन गए।
Image credits: Our own
Hindi
1 साल में माफिया ऊपर 225 मुकदमे
राजस्थान के अनिल कुमार को उत्तर प्रदेश कैडर मिला। नोएडा में 625 किलो चांदी की लूट,1 साल में माफिया ऊपर 225 मुकदमे जैसे कई बड़े खुलासे भी किए है।