Hindi

नए साल में यूं होगा आपका वजन कम, बस कपल के फिटनेस फार्मूला को अपनाएं

Hindi

हर कपल की यही परेशानी

अक्सर शादी के बाद पति और पत्नी के गृहस्थी जीवन लग जाने के बाद खुद की फिटनेस पर ध्यान नहीं रख पाते हैं। लेकिन राजस्थान के कपल आदित्य और गायत्री की कहानी ऐसी नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

पति पत्नी दोनों हैं बॉडी-बिल्डर

आदित्य और गायत्री सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वजह दोनों बॉडीबिल्डर हैं। बॉडी-बिल्डिंग इनका कोई प्रोफेशन नहीं था, लेकिन शादी होने के  बाद दोनों का वजन बढ़ने लगा था।

Image credits: Our own
Hindi

सिरोही के रहने वाले हैं दोनों

दोनों धीरे-धीरे जिम करने लगे और अब खुद का ही जिम शुरू कर दिया है। आदित्य और गायत्री मूल रूप से राजस्थान की सिरोही के रहने वाले हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कपल को इसलिए उठना पड़ा ये कदम

हेल्थ संबंधी कई परेशानी होने लगी और कपड़े भी फिट नहीं आते थे।  इसलिए दोनों ने जिम करना शुरू कर दिया। दोनों रोजाना करीब तीन से चार घंटे जिम में बिताने लगे।

Image credits: Our own
Hindi

कई कपल इनसे लेते हैं ट्रेनिंग

वर्तमान में इनके जिम में करीब 400 से ज्यादा मेंबर है। इनकी मोटिवेशनल स्टोरी से प्रेरित होकर अन्य भी कई कपल ने जिम करना शुरू किया।

Image credits: Our own
Hindi

एक संपल्प से सब बदल दिया

आदित्य और गायत्री बताते हैं कि यदि हम कुछ करने की ठान लेते हैं तो उसके लिए हमें परिश्रम तो करना ही होगा। केवल उस लक्ष्य को सोचने मात्र से कुछ नहीं होता।

Image credits: Our own

सिर्फ एक शौक और लड़की ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, वजह दिल खुश कर देगी

कोई 10th कोई 12th...किस राज्य का मुख्यमंत्री है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा

पताल से भी जिंदा बचा लाते ये लोग, न सेना न NDRF फिर कौन हैं फरिश्ते

फ्री कैंसर इलाज और रोबोटिक सर्जरी: जानें राजस्थान की 6 बड़ी उपलब्धियां