फ्री कैंसर इलाज और रोबोटिक सर्जरी: जानें राजस्थान की 6 बड़ी उपलब्धियां
Rajasthan Dec 28 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
मेडिकल सेक्टर में राजस्थान ने इस वर्ष रचा इतिहास
2024 राजस्थान के लिए चिकित्सा क्षेत्र में कई ऐतिहासिक उपलब्धियों का साल रहा। इस वर्ष राज्य ने मेडिकल में कई नए विश्व रिकॉर्ड बनाए। आइए जानें ऐसे 6 अजूबे जो यहां पहली बार हुए।
Image credits: Our own
Hindi
1. कैंसर का महंगा इलाज हो गया फ्री
राजस्थान में अब कैंसर का महंगा इलाज फ्री हो चुका है। क्योंकि यहां स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में रेडियो थेरेपी मशीन आ चुकी है। जिससे कि कैंसर ट्यूमर भी जल्द ही खत्म हो जाएगा।
Image credits: Our own
Hindi
2. 1 दिन 1 साथ 9 लोगों के घुटनों का प्रत्यारोपण कर बनाया विश्व रिकार्ड
कोटा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक साथ एक ही दिन 9 लोगों के घुटनों का प्रत्यारोपण करके विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। जिस डॉक्टर ने ये काम किया, वे 12000 प्रत्यारोपण कर चुके हैं।
Image credits: Our own
Hindi
3. ब्रेन डेड युवक के अंग तीन लोगों के शरीर में किए गए ट्रांसप्लांट
झालावाड़ में ब्रेन डेड विष्णु के अंग तीन लोगों में ट्रांसप्लांट किए गए। पहली बार ट्रांसप्लांट के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा ली गई। हालांकि ट्रांसप्लांट के बाद एक की मौत हो गई।
Image credits: Our own
Hindi
4. मां का लीवर कटकर बेटी में किया गया सफल ट्रांसप्लांट
जयपुर में पहली बार पीडियाट्रिक लिवर ट्रांसप्लांट किया गया। जिसमें मां ने अपनी 12 साल की बेटी को अपने लीवर का हिस्सा देकर जान बचाई। अहम बात ये थी कि शरीर में कहीं कट नहीं लगाया गया।
Image credits: Our own
Hindi
5. पहली बार हुई रोबोटिक सर्जरी
राजधानी जयपुर में पहली बार रोबोटिक सर्जरी की गई। जहां एक रोबोट के द्वारा कार्डियक टीम ने ऑपरेशन करवाया। यह जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
6. महिला के पेट से निकाला गया 3 किग्रा. का बालों का गुच्छा
वही जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में एक महिला के पेट से 3 किलो बालों का गुच्छा निकल गया। महिला को बाल खाने की बीमारी लग चुकी थी। ऐसा राजस्थान में पहली बार हुआ।