Hindi

न्यू ईयर पर लें 10वीं सदी का एहसास, एकदम फ्री में घूमें खास डेस्टिनेशन

Hindi

यहां घूमने का नहीं लगता कोई चार्ज

मनाली, शिमला, हिमाचल ऐसे डेस्टिनेशन है जो घूमने के लिए सबसे ज्यादा पसंद हैं। लेकिन आप नए साल में वहां जाइए जो देश की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां रहने का कोई चार्ज भी नहीं।

Image credits: Our own
Hindi

देवमाली, देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज

यह डिस्टिनेशन राजस्थान के ब्यावर जिले में है। जिसका नाम देवमाली है, जिसे  सरकार ने देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है। यहां आकर लगेगा कि आप 10वीं सदी में आ पहुंचे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गांव में नहीं एक भी पक्का मकान

3000 बीघा में फैला हुआ देवमाली गांव इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि यहां आज भी एक भी पक्का मकान नहीं है। यहां सिर्फ एक ही पक्का भवन है और वह गुर्जर समाज के देवता, देवनारायण महाराज का ।

Image credits: Our own
Hindi

कमाई का पैसा देव मंदिर में रखते

यहां रहने वाले 2000 लोग खेती-बाड़ी और पशुपालन पर निर्भर हैं। गांव के लोग हर महीने पूरा पैसा इस मंदिर में रखते हैं और उसके बाद इसे बराबर बांटकर पूरे गांव का खर्चा चलाया जाता है ।

Image credits: Our own
Hindi

पूरी जमीन देवता के नाम

गुर्जर समाज के लोगों की देवता में इतनी आस्था है कि उनका कहना है कि यह पूरी जमीन देवता की है। हम यहां किराएदार हैं। इसलिए यहां कोई भी पक्का मकान नहीं बनता है ।

Image credits: Our own
Hindi

पूरे गांव में एक भी सीढ़ी नहीं

सीमेंट, ईट, बजरी , रोड़ी... गांव के बच्चों ने तो देखा तक नहीं है । सड़क से लेकर मकान तक सब मिट्टी से बनाए जाते हैं । छत पर जाने के लिए सीढ़ियां तक नहीं है, क्योंकि छत भी कच्ची है।

Image credits: Our own
Hindi

इस गांव नहीं कोई प्रदूषण

ध्वनि-वायु प्रदूषण तो गांव के लोगों ने कभी सुना ही नहीं, क्योंकि ना यहां कोई फैक्ट्री है और ना ही प्रदूषण फैलाने के और कोई इंतजाम। गांव में रात बिताने के लिए विदेशी टूरिस्ट आते हैं

Image credits: Our own

हेलिकॉप्टर से खेत जाता है ये किसान, रईसी में कहीं नहीं ठहरते बिजसनेमैन

राजस्थान की इन 5 जगह मनाएं न्यू ईयर-क्रिसमस, यादगार होगी आपकी ट्रिप

उदयपुर होटल से सामने आईं दुल्हन PV सिंधु की तस्वीरें, देखिए पहली झलक

झील के बीच इस महल में 7 फेरे लेंगी पीवी सिंधु, देखिए वहां की तस्वीरें