न्यू ईयर पर लें 10वीं सदी का एहसास, एकदम फ्री में घूमें खास डेस्टिनेशन
Rajasthan Dec 23 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
यहां घूमने का नहीं लगता कोई चार्ज
मनाली, शिमला, हिमाचल ऐसे डेस्टिनेशन है जो घूमने के लिए सबसे ज्यादा पसंद हैं। लेकिन आप नए साल में वहां जाइए जो देश की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां रहने का कोई चार्ज भी नहीं।
Image credits: Our own
Hindi
देवमाली, देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज
यह डिस्टिनेशन राजस्थान के ब्यावर जिले में है। जिसका नाम देवमाली है, जिसे सरकार ने देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है। यहां आकर लगेगा कि आप 10वीं सदी में आ पहुंचे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गांव में नहीं एक भी पक्का मकान
3000 बीघा में फैला हुआ देवमाली गांव इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि यहां आज भी एक भी पक्का मकान नहीं है। यहां सिर्फ एक ही पक्का भवन है और वह गुर्जर समाज के देवता, देवनारायण महाराज का ।
Image credits: Our own
Hindi
कमाई का पैसा देव मंदिर में रखते
यहां रहने वाले 2000 लोग खेती-बाड़ी और पशुपालन पर निर्भर हैं। गांव के लोग हर महीने पूरा पैसा इस मंदिर में रखते हैं और उसके बाद इसे बराबर बांटकर पूरे गांव का खर्चा चलाया जाता है ।
Image credits: Our own
Hindi
पूरी जमीन देवता के नाम
गुर्जर समाज के लोगों की देवता में इतनी आस्था है कि उनका कहना है कि यह पूरी जमीन देवता की है। हम यहां किराएदार हैं। इसलिए यहां कोई भी पक्का मकान नहीं बनता है ।
Image credits: Our own
Hindi
पूरे गांव में एक भी सीढ़ी नहीं
सीमेंट, ईट, बजरी , रोड़ी... गांव के बच्चों ने तो देखा तक नहीं है । सड़क से लेकर मकान तक सब मिट्टी से बनाए जाते हैं । छत पर जाने के लिए सीढ़ियां तक नहीं है, क्योंकि छत भी कच्ची है।
Image credits: Our own
Hindi
इस गांव नहीं कोई प्रदूषण
ध्वनि-वायु प्रदूषण तो गांव के लोगों ने कभी सुना ही नहीं, क्योंकि ना यहां कोई फैक्ट्री है और ना ही प्रदूषण फैलाने के और कोई इंतजाम। गांव में रात बिताने के लिए विदेशी टूरिस्ट आते हैं