Hindi

झील के बीच इस महल में 7 फेरे लेंगी पीवी सिंधु, देखिए वहां की तस्वीरें

Hindi

पीवी सिंधु उदयपुर में लेंगी 7 फेरे

 बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज उदयपुर में पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ शादी करने जा रही है। उदयपुर के होटल राफेल्स में शादी होंगे।

Image credits: Our own
Hindi

उदयपुर में VIP करते हैं शादी

 उदयपुर से होने जा रही यह कोई पहले वीआईपी शादी नहीं है। इसके पहले इसी होटल में साल 2023 में 14 फरवरी को इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शादी की।

Image credits: Our own
Hindi

उदयपुर के यह होटल पूरी दुनिया में फेमस

उदयपुर में वैसे तो होटल लीला पैलेस,ओबेरॉय पैलेस के अलावा भी अन्य कई होटल है लेकिन राफेल्स होटल की यहां पर बात ही अलग है।

Image credits: Our own
Hindi

होटल में जाने का झील से है रास्ता

यह उदयपुर में झील के बीचो-बीच स्थित है। यहां झील किनारे से जाने के लिए एक रास्ता भी है जिस पर आप पैदल चलकर होटल की तरफ जा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चारों ओर पानी से घिरा है यह होटल

चारों ओर पानी से घिरे होटल का बाहरी इंटीरियर किसी महल से कम नहीं लगता है। गार्डन के बीच बने रेस्टोरेंट, अलग-अलग तरह के स्विमिंग पूल  होटल की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मानसून में यहां का नजारा सबसे अलग

मानसून के दौरान तो उदयपुर के उदय सागर झील पर नजर काफी अलग रहता है। क्योंकि चारों ओर पानी से घिरे होटल के चारों तरफ काले बादल छाए रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हॉलीवुड जैसा दिखता है नजारा

होटल में प्रवेश होते ही एक बड़ा हॉल सा है। जो भी आपको हॉलीवुड की किसी फिल्म सा नजर आएगा। यहां आधुनिक जिम से लेकर बार सहित तमाम व्यवस्थाएं हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इतना है एक दिन का किराया

इस होटल में एक कमरे का किराया 50 हजार रुपए से लेकर 2 से 3 लाख तक भी है। इसके अलावा जीएसटी अलग से लगता है। होटल में 101 कमरे और सुईट हैं।

Image credits: Our own

जयपुर में जलकर कंकाल बना सिपाही बीवी का शव, पति ने बिछिया से पहचाना

कौन है राजस्थान की वह IAS बेटी, जिसकी झारखंड में हो रही जमकर तारीफ...

तस्वीरों के माध्यम से जानिए अजमेर गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक क्या हुआ

जयपुर अग्निकांड की भयावह तस्वीर: ट्रक और कार बन गई लोगों की चिता