कौन है राजस्थान की वह IAS बेटी, जिसकी झारखंड में हो रही जमकर तारीफ...
Rajasthan Dec 20 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
क्यों आई एसडीएम मेदिनी नगर चर्चा में?
झारखंड के मेदिनीनगर SDM सुलोचना मीणा का नाम सुर्खियों में है। जिन्होंने सुनवाई के दिन हफ्ते में 2 से बढ़ाकर 5 दिन कर दिए हैं। ऐसे में अब वहां ज्यादा लोगों की सुनवाई हो पा रही है।
Image credits: Our own
Hindi
छोटे से गांव की रहने वाली हैं सुलोचना मीणा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह IAS सुलोचना मीणा राजस्थान की बेटी है। यह राजस्थान के सवाई माधोपुर के छोटे से गांव आदलवाड़ा की रहने वाली है।
Image credits: Our own
Hindi
22 साल की उम्र में बन गईं IAS
जो 22 साल की उम्र में IAS अधिकारी बन गई। पहले ही प्रयास में इन्होंने यूपीएससी का एग्जाम पास किया। जिसके बाद इन्हें झारखंड कैडर अलॉट हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
सामान्य स्टूडेंट ने सच कर दिखाया अपने बचपन का सपना
सुलोचना हमेशा से पढ़ाई में सामान्य स्टूडेंट रहीं, लेकिन वो शुरू से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाह रहीं थीं। उन्होंने रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई की।
Image credits: Our own
Hindi
UPSC का नहीं होता कोई शॉर्टकट
इसके बाद उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता मिली। सुलोचना रहती है कि यूपीएससी में कोई भी शॉर्टकट नहीं होता हमें मेहनत करनी ही पड़ेगी।
Image credits: Our own
Hindi
कहां से की पढ़ाई?
सुलोचना 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली में चली गई और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पहले बीएससी किया और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गई थी।
Image credits: Our own
Hindi
रोज 8-9 घंटे की पढ़ाई और NCERT की किताबों को दिया महत्व
सुलोचना ने बताया कि रोज 8-9 घंटे की पढ़ाई और NCERT की किताबों के साथ ऑनलाइन संसाधनों का भी इस्तेमाल किया। UPSC में कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर मेहनत और समर्पण से ही सफलता मिलेगी।
Image credits: Our own
Hindi
काम के प्रति ईमानदार प्रयासों की वजह से बनीं आदर्श
मेदिनीनगर में SDM के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुलोचना ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी। वो अपनी सफलता और काम के प्रति ईमानदार प्रयासों की वजह से आदर्श बनी हुई हैं।