Hindi

जयपुर अग्निकांड की भयावह तस्वीर: ट्रक और कार बन गई लोगों की चिता

Hindi

50 लोग झुलसे, 35 गाड़ियां जली

इस भीषण हादसे में करीब 50 लोग झुलस गए। आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग लग गई। करीब 35 गाड़ियां जल गईं। कई कारें जलती दिखीं हैं।

Image credits: Our own
Hindi

केमिकल भरे ट्रक और एलपीजी टैंकर के बीच हुई टक्कर

केमिकल से भरे ट्रक की टक्कर एलपीजी टैंकर से हुई। इससे आग तेजी से फैली। उस वक्त सड़क पर मौजूद लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। करीब 1 किलोमीटर तक आग से नुकसान हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

5 लोगों की मौत 15 की हालत गंभीर

आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। 10 लोगों के 80 फीसदी तक जले होने की जानकारी मिली है।

Image credits: Our own
Hindi

आग लगने से बस जला

आग लगने से एक बस में भी आग लग गई। इसमें सवार यात्री झुलस गए हैं। आसपास मौजूद लोगों ने यात्रियों की जान बचाई। स्थानीय लोगों के अनुसार 5 लोगों के शव निकाले गए थे।

Image credits: Our own
Hindi

फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं

आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने की लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग से झुलस रहे लोग इधर-उधर भाग रहे थे।

Image credits: Our own
Hindi

पेट्रोल पंप पर खड़ा था सीएनजी टैंकर

पुलिस के अनुसार सीएनजी टैंकर पेट्रोल पंप पर खड़ा था। आग तेजी से फैली। यह जल्द ही पेट्रोल पंप के अन्य हिस्सों में फैल गई। पेट्रोल पंप पर खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

Image credits: Our own
Hindi

आग लगने के बाद दिखा खौफनाक मंजर

आग लगने के बाद मौके पर  खौफनाक मंजर दिखा। लोग सड़क पर जले हुए पड़े थे। गाड़ियां जल रहीं थी। कारों से आग धधक रही थी।

Image credits: Our own

कहां है ये किला? जिसमें छिपा है सोना ही सोना, अंदर हैं 9 रहस्यमयी महल

वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच की खास तस्वीरें, एरोप्लेन जैसी है सुविधा

21 साल की पायलट की दर्दनाक मौत, मरकर भी वो बचा गई कई लोगों की जिंदगी

भारत का यह शहर दुनिया की इकलौती ब्लू सिटी, यहां रहना-खाना, घूमना सस्ता