जयपुर अग्निकांड की भयावह तस्वीर: ट्रक और कार बन गई लोगों की चिता
Rajasthan Dec 20 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Our own
Hindi
50 लोग झुलसे, 35 गाड़ियां जली
इस भीषण हादसे में करीब 50 लोग झुलस गए। आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग लग गई। करीब 35 गाड़ियां जल गईं। कई कारें जलती दिखीं हैं।
Image credits: Our own
Hindi
केमिकल भरे ट्रक और एलपीजी टैंकर के बीच हुई टक्कर
केमिकल से भरे ट्रक की टक्कर एलपीजी टैंकर से हुई। इससे आग तेजी से फैली। उस वक्त सड़क पर मौजूद लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। करीब 1 किलोमीटर तक आग से नुकसान हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
5 लोगों की मौत 15 की हालत गंभीर
आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। 10 लोगों के 80 फीसदी तक जले होने की जानकारी मिली है।
Image credits: Our own
Hindi
आग लगने से बस जला
आग लगने से एक बस में भी आग लग गई। इसमें सवार यात्री झुलस गए हैं। आसपास मौजूद लोगों ने यात्रियों की जान बचाई। स्थानीय लोगों के अनुसार 5 लोगों के शव निकाले गए थे।
Image credits: Our own
Hindi
फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने की लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग से झुलस रहे लोग इधर-उधर भाग रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
पेट्रोल पंप पर खड़ा था सीएनजी टैंकर
पुलिस के अनुसार सीएनजी टैंकर पेट्रोल पंप पर खड़ा था। आग तेजी से फैली। यह जल्द ही पेट्रोल पंप के अन्य हिस्सों में फैल गई। पेट्रोल पंप पर खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।
Image credits: Our own
Hindi
आग लगने के बाद दिखा खौफनाक मंजर
आग लगने के बाद मौके पर खौफनाक मंजर दिखा। लोग सड़क पर जले हुए पड़े थे। गाड़ियां जल रहीं थी। कारों से आग धधक रही थी।