Hindi

भारत का यह शहर दुनिया की इकलौती ब्लू सिटी, यहां रहना-खाना, घूमना सस्ता

Hindi

650 साल पहले बसा था जोधपुर

जोधपुर शहर जो ब्लू सिटी के नाम से मशहूर है। इन दिनों यह शहर टूरिज्म के मामले में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह शहर आज से करीब 650 साल पहले बस चुका था।

Image credits: Our own
Hindi

राव जोधा सिंह ने बसाया था जोधपुर

जोधपुर शहर की स्थापना 1459 में राव जोधा सिंह ने की थी। उन्होंने इस शहर को एक ऊंची पहाड़ी पर बसाया। लेकिन जैसे-जैसे आबादी बढ़ती गई वैसे-वैसे निचले इलाकों में भी मकान बनते गए।

Image credits: Our own
Hindi

जोधपुर में सब कुछ नीला ही नीला

भले ही मकान बन चुके हैं लेकिन आज भी पुराना शहर ब्लू सिटी के नाम से फेमस है। जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट से जब नजर देखते हैं तो सब कुछ नीला ही नीला नजर आता है।

Image credits: Our own
Hindi

जोधपुर में हर घर की दीवार है नीली

यहां के लोग घरों के अंदर भले ही कोई सा कलर करवाए लेकिन घर की बाहरी दीवारों पर नीला कलर ही करवाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जोधपुर मिर्ची बड़ा के लिए मशहूर

इस शहर के बीचो-बीच एक घंटा घर भी बना हुआ है। जहां जोधपुर के मशहूर मिर्ची बड़ा सहित कई व्यंजन का आप लुत्फ उठा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जोधपुर का उम्मेद भवन भी खास

जोधपुर में आप उम्मेद भवन में स्थित म्यूजियम,विंटेज गाड़ियों का कलेक्शन भी देख सकते हैं। यहां के राजपरिवार की विंटेज गाड़ियां आज भी म्यूजियम में प्रदर्शनी के तौर पर रखी हुई है।

Image credits: Our own

न्यू ईयर-क्रिसमस होगा यादगार, अगर घूम लीं जैसलमेर की ये 5 खूबसूरत जगह

लड़कों के साथ खेलने वाली लड़की ने किया कमाल, एक झटके में बन गई लखपति

लड़की की शक्ल देख गार्ड ने रोका, फिर एक घंटे में बन गई वो गजब खूबसूरत

ये कौन से राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी, एक तस्वीर ने जीता सबका दिल