न्यू ईयर-क्रिसमस होगा यादगार, अगर घूम लीं जैसलमेर की ये 5 खूबसूरत जगह
Rajasthan Dec 16 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
रेगिस्तान का स्वर्ग है जैसलमेर
विंटर सीजन-क्रिसमस और न्यू ईयर पर जैसलमेर में इंडिया ही नहीं विदेशी पर्यटकों की भीड़ होती है। क्योंकि यहां रेगिस्तान के अलावा अन्य कई पर्यटन स्थल हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जैसलमेर का सम सैंड ड्यूंस गांव
सबसे पहले बात सम सैंड ड्यूंस गांव की जो जैसलमेर के नजदीक है। यहां आप रेगिस्तान में बने रिजॉर्ट्स में रुककर लुत्फ उठा सकते हैं। मोटर राइडिंग, डेजर्ट सफारी-कैंप सफारी भी कर सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जैसलमेर का गड़ीसर लेक
जैसलमेर में ही गड़ीसर लेक है। यह काफी बड़े एरिया में फैली हुई है। सर्दियों के दौरान यहां पर सूर्य की रोशनी पड़ते ही पानी भी बिल्कुल सुनहरा नजर आता है।
Image credits: Our own
Hindi
जैसलमेर का कुलधरा गांव
वही जैसलमेर का कुलधरा गांव। जिसे भूतिया गांव के नाम से भी पहचाना जाता है। यहां टूटे हुए मकान आज भी रहस्य बने हुए हैं। शाम के बाद इस गांव में कोई नहीं रुकता।
Image credits: Our own
Hindi
जैसलमेर का बड़ा बाग
जैसलमेर में स्थित बड़ा बाग, यहां पर काफी छतरियां बनी हुई है। सभी की डिजाइन भी बिल्कुल एक जैसी ही है। जबकि बनने का समय सबका अलग-अलग था।
Image credits: Our own
Hindi
जैसलमेर की सलीम सिंह की हवेली
इसी तरह जैसलमेर में स्थित सलीम सिंह की हवेली अपनी कारीगरी के लिए मशहूर है। यहां हवेली में बनी बालकनी कारीगरी का एक नायाब नमूना है।