Hindi

एक्ट्रेस सी खूबसूरती-फिल्मी कहानी, टैलेंट ऐसा कि 1st अटेंप्ट में IAS

Hindi

गजब की टैलेंटेड हैं यह लेडी IAS

खूबसूरती में कई एक्ट्रेस पीछे रह जाएं और टैलेंट ऐसा कि पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर डाली। वह भी बिना कोचिंग करे। दरअसल, यह कमाल करने वाली हैं IAS सृष्टि डबास...

Image credits: Our own
Hindi

सृष्टि को मिला राजस्थान कैडर

राजस्थान कैडर मिलने पर उन्होनें अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा... धरती धोरों री...। वे जल्द ही राजस्थान आकर काम संभालने वाली हैं। इसलिए हम उनके बारे में बता रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सृष्टि की UPAS में ऑल इंडिया में 6वी रैंक

सृष्टि डबास 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास करके ऑल इंडिया में 6वी रैंक हासिल की है। सृष्टि को हाल ही में राजस्थान कैडर दिया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

सृष्टि ने दिल्ली से की है पढ़ाई

सृष्टि ने दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल से 96.33 अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा पास की। फि इंद्रप्रस्थ कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की

Image credits: Our own
Hindi

सृष्टि जीती-जागती मिसाल

सृष्टि की कहानी संघर्ष और सकारात्मकता की जीती-जागती मिसाल है। उन्होनें यूपीएएसी मेन्स में 862 और इंटरव्यू में 186 अंक हासिल किए। मां ने उन्हें सिखाया हर मुश्किल में कैसे रहें।

Image credits: Our own
Hindi

RBI में नौकरी कर चुकी हैं ias सृष्टि

सृष्टि आईएएस बनने से पहले मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ काम करती थीं। वह आरबीआई में एचआर डिपार्टमेंट और बैंक में एम्प्लॉयी के अप्रेजल का काम देखती थीं।

Image credits: Our own

कम खर्च में मालदीव जैसा अनुभव, जयपुर का ये इलाका है परफेक्ट डेस्टिनेशन

कौन है वो लड़की, जिसकी बॉडी पर लगा जया किशोरी का चेहरा, जानिए पूूरा सच

आगरा नहीं, कहां है देश का दूसरा ताजमहल, बेटे ने पिता की याद में बनवाया

इंडिया की विंटर में घूमने की शानदार जगह: विदेश भी आते हैं यहां घूमने